शाहजहाँपुर (पुवायाँ): कोरोना टीकाकरण के चलते आज पुवायाँ सामुदायिक केंद्र में ओपन हुए स्लॉट के आखिरी दिन तकरीबन 1 बजे तक 80 से अधिक लोगों का वैक्सिनेशन हो चुका था। वैक्सिनेशन के लिए प्रदेश के कई जिलों में मारामारी चल रही है जबकि अन्य कई जिलों में वैक्सीनेशन के स्लॉट ही ओपन नहीं किये गए। जनपद शाहजहाँपुर में स्लॉट ओपन होने के साथ ही 3 से 4 घण्टों के अंदर सभी ब्लॉक के सीएचसी-पीएचसी पर स्लॉट की बुकिंग फुल हो जाती है। स्रोत के अनुसार अब यह स्लॉट बुकिंग कल रविवार से एक बार पुनः शुरू होगी।
पुवायाँ केंद्र पर वैक्सीनेशन की प्रक्रिया
सर्वप्रथम आपको पुवायाँ सामुदायिक केंद्र पर जाकर रजिस्टर्ड डिटेल के साथ आधार कार्ड दिखाना होगा। आपके द्वारा दिखाई गई डिटेल के आधार पर आपका सामुदायिक केंद्र का पर्चा बनता है जिस पर आपकी पूरी डिटेल लिखी जाती है। जिसमें वैक्सीनेशन की पहली डोज़ की तारीख़ के साथ अगली डोज़ की तारीख़ भी चिन्हित की जाती है।
रजिस्टर पर अंकित होता है नाम
इसके बाद आप डिटेल लिखे पर्चे को अगली डेस्क पर देना होता है ।पर्चे के आधार पर आपकी पूरी डिटेल रजिस्टर पर लिख ली जाती है और आपको एक अलग पास के कमरे में वैक्सीनेशन के लिए भेज दिया जाता है।
वैक्सीनेशन रूम
वैक्सीनेशन रूम में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आपको वैक्सिनेशन देने वाली वर्कर या ए. एन. एम. द्वारा वैक्सीन लगाई जाती है।
प्रतीक्षालय में गुजारने होते हैं अगले अहम 30 मिनट
वैक्सीनेशन के बाद आपको प्रतीक्षालय में 30 मिनट तक रुकना होता है जहाँ आपकी रजिस्टर में पूरी डिटेल पुनः भरी जाती है और पैरासिटामॉल की 500mg की 5 टेबलेट यह कहकर दी जाती है कि अगले 2.5 दिन तक आपको दवाएं लेनी हैं।
आपको बता दें कि 18+ के लोगों को टीके लगवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। लंबी मशक्कत के बाद ही कभी-कभी ही स्लॉट मिल पाता है। जिन जिलों में वैक्सिनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है वहाँ के केंद्रों पर भी आसानी से स्लॉट नहीं मिल रहा। ऐसे में शहर के काफी लोग ग्रामीण इलाकों की सीएचसी-पीएचसी में स्लॉट बुक कर टीका लगवा रहे हैं। इसका कारण है कि ग्रामीण इलाकों में लोग अब भी टीके के बारे में सशंकित हैं साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से उनके लिए स्लॉट बुक करना भी मुश्किल हो रहा है। इस कारण सीएचसी-पीएचसी में टीकाकरण के लिए भीड़ नहीं उमड़ रही। इसका पूरा फायदा शहर के लोग उठा रहे हैं और आसानी से स्लॉट बुक कर टीका लगवा रहे हैं।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी बड़ी वजह
स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी मानते हैं कि ग्रामीण इलाकों के लोग टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही करवा पा रहे। कहीं नेटवर्क की प्रॉब्लम है तो कहीं लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना ही नहीं आता।
पिनकोड की बाध्यता नहीं
टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल के अलावा आरोग्य सेतु या उमंग ऐप पर भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इसके बाद प्रिफरेंस स्लॉट भी बुक कराया किया जा जाता है। इसके लिए दो विकल्प होते हैं।
पिनकोड का इस्तेमाल कर घर का नजदीकी केंद्र चुन सकते हैं। ऐसा न होने पर जिले के हिसाब से केंद्र चुन सकते है इसमें पिनकोड की कोई बाध्यता नहीं है। यही वजह है कि शहर के लोग ग्रामीण इलाकों के सीएचसी-पीएचसी में आसानी से स्लॉट बुक कर रहे हैं।
2 से 3 घण्टों में स्लॉट हो रहा फुल
पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी 18 से 44 साल की श्रेणी में टीकाकरण के छह दिन के स्लॉट 2 से 3 घण्टों में फुल हो गए। ऐसे में अब कोवैक्सीन लगवाने की चाहत रखने वालों को रविवार तक स्लॉट खुलने का इंतजार करना होगा।
कैसे करें वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन
आप CoWIN पोर्टल और Aarogya Setu ऐप का इस्तेमाल कर खुद को कैसे रजिस्टर कर सकते हैं इसकी जानकारी हम यहाँ दे रहे हैं।
वैक्सीनेशन अपडेट
◆ 18 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोग करा पाएंगे रजिस्ट्रेशन।
◆ CoWIN प्लेटफॉर्म या फिर Aarogya Setu ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करा लें।
◆ 1 मई से शुरू हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम।
CoWIN पोर्टल के जरिए इस तरह करें रजिस्टर:
1. सबसे पहले आपको CoWIN वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Register/Sign in पर क्लिक करना होगा।
2. फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।
बता दें कि यूजर्स एक लॉगइन के जरिए चार सदस्यों को जोड़ सकते हैं और आसानी से अपॉइंटमेंट को रिस्केड्यूल भी कर सकते हैं।
Aarogya Setu ऐप के जरिए इस तरह करें रजिस्टर:
1. इसके लिए आपको Aarogya Setu ऐप पर जाना होगा। फिर होम स्क्रीन पर दिए गए CoWIN टैब पर टैप करना होगा।
2. इसके बाद Vaccination Registration पर टैप करें। फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें। जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
3. Register for Vaccination पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स डालनी होंगी जैसे फोटो आईडी प्रूफ, नाम, लिंग और जन्मतिथि। इसके बाद Register पर टैप कर दें।
4. रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करने का विकल्प मिलेगा। नाम के बराबर में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
5. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
6. समय और तिथि सेलेक्ट करें और Confirm पर क्लिक कर दें।