उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में 11 अप्रैल दिन मंगलवार को प्राइवेट फर्म के कारोबारियों द्वारा चोरी के शक में 32 वर्षीय ट्रांसपोर्ट मैनेजर शिवम जौहरी को खंभे से बांधकर लोहे की रॉड से इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। लोहे की रॉड द्वारा पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
शिवम के पिता ने दो कारोबारियों समेत 7 के खिलाफ मर्डर के आरोप में FIR दर्ज कराई है। ट्रांसपोर्ट मैनेजर शिवम के पिता ने जानकारी देते हुए कारोबारियों पर आरोप लगाया कि ट्रांसपोर्ट मे कपड़े की चोरी के आरोप में उसके बेटे समेत कंपनी के 4 अन्य कर्मचारियों की पिटाई भी बेदर्दी से पिटाई की गई। पिटाई से शिवम की मौत हो गई। घायल कर्मचरियों ने बताया कि उन्हें स्वीमिंग पूल में डालकर बिजली का झटका भी दिया गया।
पुलिस ने आज 13 अप्रैल गुरुवार को चार आरोपियों जिसके ट्रांसपोर्ट मालिक बंकिम सूरी, कन्हैया हौजरी के अकाउंटेंट शिवम गुप्ता, गोविंद गुप्ता, राघव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
रणविजय सिंह के नाम के यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी के शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर पर चोरी का आरोप लगा।
आरोप लगाने वालों ने मैनेजर को खंभे से बांधकर तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।
बाद में मैनेजर की लाश सरकारी अस्पताल के बाहर फेंककर निकल गए।
यूपी के शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर पर चोरी का आरोप लगा.
आरोप लगाने वालों ने मैनेजर को खंभे से बांधकर तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
बाद में मैनेजर की लाश सरकारी अस्पताल के बाहर फेंककर निकल गए. pic.twitter.com/E2U98ZoQBv
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) April 13, 2023
शाहजहांपुर के चौक इलाके के मोहल्ला अजीजगंज निवासी शिवम जौहरी सूरी ट्रांसपोर्ट में पिछले 7 साल से मैनेजर के पद पर थे। पिता के मुताबिक मंगलवार दोपहर शिवम, नीरज गुप्ता और बंकिम सूरी द्वारा कपड़े चोरी करने वाली बात के संबंध में पूछताछ की बात कहकर घर से निकला था जिसके बाद शिवम को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा कर सूचना दी गई कि शिवम को को करंट लग गया है पिता ने कहा जब मैं वहां पहुंचा तो शिवम की मौत हो चुकी थी।
शिवम के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे कई जगह शरीर जला हुआ था। ऐसा लग रहा था कि करंट से उसका पूरा शरीर काला पड़ गया हो। बताया गया कि शिवम की अगले महीने शादी होने वाली थी।
शिवम की पिटाई का वायरल हुआ था वीडियो
शिवम की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें साफ देखा जा सकता था कि शिवम को एक खंभे से बांधा गया है और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा उसे लोहे की रॉड से पीटा जा रहा है शिवम बद हवाश होकर पिटता हुआ दिखाई दे रहा है। वहां पर कई लोग हैं। शिवम की स्थिति पहले से ही भयावह है। इस बीच कई कर्मचारी रोकने की बात भी कर रहे हैं, लेकिन दबंग नहीं माने।’
कपड़े की फर्म पर काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी रघुवीर ने बताया, कि”कन्हैया हौजरी वालों ने चोरी के शक में हम सभी लोगों को कोड़ों और डंडों से पीटा और स्विमिंग पूल में लटका कर करंट भी लगाया। ट्रांसपोर्ट मालिक बंकिम सूरी वारदात पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया मूकदर्शक बने खड़े रहे इन्होंने शिवम को पीट पीट कर मार डाला। बोले कि जो मर गया है, उसके लिए अगर किसी ने भी कोई भी गवाही दी तो तुम्हारे घर वालों को तुम्हारी लाश भी नहीं मिलेगी।
इस पूरे मामले में एसपी एस. आनंद ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जो वीडियो सामने आया है, वह सही है। इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक बंकिम सूरी और कन्हैया हौजरी के मालिक नीरज गुप्ता समेत 7 लोग नामजद हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
शिवम जौहरी हत्याकाण्ड में एस0ओ0जी एवं थाना सदर बाजार #shajahanpurpol की बडी कार्यवाही,
घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना से सम्बन्धित घटनास्थल पर लगा सीसीटीवी, डीवीआर का हार्डडिस्क सहित फाइवर का पाइप, हाथ पैर बाँधने में प्रयुक्त रस्सी बरामद।
शिवम जौहरी हत्याकाण्ड में #shajahanpurpol द्वारा की गई बडी कार्यवाही, घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, एवं बरामदगी के सम्बन्ध में डा0 राकेश सिंह @rakeshs_ips @igrangebareilly महोदय का वक्तव्य।
शिवम जौहरी हत्याकाण्ड में #shajahanpurpol द्वारा की गई बडी कार्यवाही, घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, एवं बरामदगी के सम्बन्ध में डा0 राकेश सिंह @rakeshs_ips @igrangebareilly महोदय का वक्तव्य। #UPPolice #GoodWorkUPP @Uppolice @UPGovt @homeupgov https://t.co/WQNvqlcSOX pic.twitter.com/0EwpHLUaXL
— SHAHJAHANPUR POLICE (@shahjahanpurpol) April 13, 2023