शाहजहांपुर के एक विद्यालय में एक शिक्षक के द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद जिलाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया साथ ही तथ्यों को छुपाने के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापिका को भी निलंबित कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के ब्लाक ददरौल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर खुर्द में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्राओं द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक से की गई शिकायत के बाद कार्रवाई ना होने के पर जिला अधिकारी शाहजहांपुर के संज्ञान में आते ही कंप्यूटर अनुदेशक सहित प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सहायक अध्यापिका शाजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर ब्लाक ददरौल में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर खुर्द मैं कार्यरत अनुदेशक का विद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। मामले का संज्ञान लेने के बाद जिला अधिकारी शाहजहांपुर ने कार्रवाई करते हुए अनुदेशक को निलंबित कर दिया।
यूपी के जनपद शाहजहांपुर के ब्लाक ददरौल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रायपुर खुर्द में कार्यरत कंप्यूटर अनुदेशक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापिका शाजिया को जिलाधिकारी की संस्तुति के बाद निलंबित कर दिया गया।
मेरी जानकारी के मुताबिक कंप्यूटर अनुदेशक ने विद्यालय की छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। पूरे मामले को प्रभारी अध्यापक और सहायक अध्यापिका के द्वारा उच्च अधिकारियों के सामने संज्ञान में ना लाने और मामले के तथ्यों को छुपाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए तीनों टीचर्स को निलंबित कर दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश में कंप्यूटर अनुदेशक की संविदा समाप्त करने का आदेश दिया गया। साथी प्रभारी अध्यापक सहायक अध्यापक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके अलावा जिलाधिकारी के द्वारा ददरौल के खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। फिलहाल विद्यालय और ग्राम की स्थिति सामान्य है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा छेड़छाड़ के इस मामले में कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापक साजिया के के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम एवं छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर उन्होंने विद्यालय का निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ साथ ग्रामीणों से भी बातचीत की।
बीएसए ने कहा कि पीड़ित छात्राओं, परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत के आधार पर प्रथम दृष्टया अनुदेशक का दोष प्रतीत हो रहा है फिलहाल मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद दोषी अध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।