समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को जिले की सभी छह सीटों पर अपने प्रत्याशी तय कर दिए। सभी प्रत्याशियों को लखनऊ बुलाकर शाम को सिंबल प्रदान कर दिए हैं।
पार्टी के सभी प्रत्याशियों को आलाकमान ने मंगलवार को लखनऊ बुला लिया। शाम तक प्रत्याशियों को सिंबल दिए जाते रहे। पार्टी ने इस बार 2017 के चुनाव में प्रत्याशी रहे दो लोगों को छोड़कर सभी सीटों पर इस बार बदलाव किया है।
● जलालाबाद से वर्तमान विधायक शरदवीर सिंह का टिकट पार्टी ने काट दिया उनकी जगह नीरज मौर्य को जलालाबाद से प्रत्याशी बनाया गया है जिसके बाद जलालाबाद से सपा विधायक शरदवीर सिंह ने टिकट कटने से आहत होकर मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इस सीट पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के साथ भाजपा से सपा में आए नीरज मौर्य को टिकट दिया गया है।
● स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा छोड़कर सपा के पाले में आने वाले रोशनलाल वर्मा को तिलहर टिकट दिया गया है।
● ददरौल में पूर्व राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा के बेटे राजेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
● शाहजहाँपुर नगर सीट से पार्टी जिलाध्यक्ष तनवीर खां को टिकट मिला हाँलाकि वह पिछले दो चुनाव नगर सीट से हार चुके हैं।
● पुवायां (सुरक्षित) से उपेंद्र पाल का टिकट पक्का
● कटरा से राजेश यादव को टिकट दिया है।कटरा में समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक राजेश यादव तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।वह 2002 में तिलहर सीट से चुनाव लड़कर हारे थे। बाद में 2007 में तिलहर सीट से सपा के विधायक बने थे