त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी प्रक्रिया में उपस्थित न होने वाले सरकारी कर्मचारियों को सरकार से राहत प्रदान करते हुए कोरोना महामारी में अतिरिक्त कार्रवाई न करने के लिए जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को आदेशित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि किसी भी प्रकार की प्रतिकूल कार्रवाई न करने से सरकारी कर्मचारियों के मनोबल में बढोत्तरी होगी।
उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग , राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार ने जिलाधिकारी शाहजहाँपुर को भेजे गए पत्र में कहा है कि वर्तमान में वैश्विक महामारी कोविड -19 की दूसरी लहर अपने चरम पर है तथा इस बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया सुचारू एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न भी हो गयी जिसके लिए आपका एवं आपके अधीनस्थ समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों का हार्दिक आभार।
पत्र में कहा गया है कि इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी जो स्वयं या उनके परिजन कोरोना पॉजिटिव अथवा कोविड -19 के लक्षणों से पीडित थे, पति – पत्नी दोनों की ड्यूटी चुनाव में लगी हो, विधवा / विदुर जिनके बच्चों की देखभाल करने वाला परिवार में अन्य कोई ना हो, गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती महिलाएँ, जो चुनाव की मतदान तथा / अथवा मतगणना प्रक्रिया में उपस्थित नहीं हुए, ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी भी प्रकार से दण्डित किया जाना न्यायोचित नहीं होगा । अतएव आपसे अपेक्षा है कि चुनावी प्रक्रिया में परिस्थितियोंवश अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को हर प्रकार की एफआईआर / दण्ड / अनुशासनात्मक प्रतिकूल कार्यवाही आदि से मुक्त रखा जाए ताकि आपातकाल के इस दौर में उनका मनोबल बढा रहे।