उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर ज़िला कारागार में कैदियों को भारत सरकार की कौशल विकास योजना से जोड़ा जा रहा है। कैदियों को गमला बनाना, कंप्यूटर चलाना, नर्सरी संजोना और ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ के तहत ज़री-जरदोज़ी का भी काम सिखाया जा रहा है।
एक कैदी ने बताया कि मैंने यहीं से BA स्नातक की पढ़ाई पूरी की और काफी लड़कियों ने यहीं से पढ़ाई पूरी की है। यहां बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर लगे हैं और कढ़ाई, बुनाई, सिलाई भी सिखाया जाता है। यहां सबके मनोरंजन के कार्यक्रम भी कराया जाता है। पहले से जेल में काफी बदलाव आया है।
जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने बताया कि कारागार में तरह-तरह के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इधर खेल-कूद के मुकाबले भी चलते रहते हैं और 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेल-कूद सप्ताह का आयोजन भी किया गया था। बंदियों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए योगा, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
कारागार में तरह-तरह के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इधर खेल-कूद के मुकाबले भी चलते रहते हैं और 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक खेल-कूद सप्ताह का आयोजन भी किया गया था। बंदियों को मानसिक रूप से स्वस्थ्य रखने के लिए योगा, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है:जेल अधीक्षक मिजाजी लाल pic.twitter.com/ZM6cddZ2ri
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023