शाहजहांपुर में सोमवार को देर रात नाकाब पोश बदमाशों ने एक प्रोफेसर की हत्या कर दी जबकि उनके परिवार के नौ लोगों को घायल कर दिया।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा में एक कॉलेज प्रोफेसर की घर में घुसे बदमाशों ने बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने इस वारदात में घर के अन्य सदस्यों को भी घायल कर दिया। शोर मचने के बाद पड़ोसियों ने एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि 3 बदमाश फरार हो गए।
बीती रात 3 बजे के बाद ये सभी बदमाश प्रोफेसर के घर में घुसे थे लेकिन आहट पाकर 35 वर्षीय प्रोफेसर आलोक गुप्ता उठ गए उन्होंने बदमाशों का विरोध किया तो सभी बदमाशों ने उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला किया गया। घायल आलोक ने बरेली ले जाते समय दम तोड़ दिया इसके बाद प्रोफेसर के परिवार से कुल 9 लोगों को बदमाशों ने घायल कर दिया।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी आ गए। जिसके बाद एक बदमाश को पकड़ लिया गया जबकि 3 बदमाश फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी होते ही व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद व्यापारियों ने मंगलवार सुबह बाजार बंद कर दिया।आईजी ने मौका मुआयना किया है वहीं आज इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिला। लोगों ने आईजी का घेराव करते हुए आरोपियों के घर बुलडोजर चलाने की मांगी और कहा कि जब तक बुलडोजर नहीं चलेगा, शव को नहीं उठने देंगे।
गौरतलब है कि आलोक कुमार गुप्ता बरेली के सन इंस्टीट्यूट में प्रोफेसर थे। उनकी मुख्य बाजार में रेडीमेड की दुकान भी है। रात करीब तीन बजे चार बदमाश उनके घर में घुस गए। आहट होने पर आलोक जाग गए और वह बदमाशों से भिड़ गए। इस बीच शोर शराबा होने पर पड़ोस के मकान में रहने वाले उनके परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। अपने को घिरता देखकर बदमाशों ने आलोक पर चाकू से कई वार कर दिए।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने मंगलवार को बताया कि बदमाशों ने आलोक कुमार की पत्नी खुशबू, पिता सुधीर गुप्ता तथा भाई प्रशांत तथा उसकी पत्नी रुचि समेत तीन बच्चों को भी धारदार हथियारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हें गंभीर हालत में बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने आलोक कुमार गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर में घर में घुसकर प्रोफेसर आलोक की हत्या करने वाले बदमाश का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग कर रही है।
घटना के बाद एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने आईजी बरेली डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन किया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। एडीजी बरेली जोन पीसी मीना ने बताया कि मंगलवार देर रात बदमाशों के कटार क्षेत्र में होने की जानकारी मिली।
एसपी देहात शाहजहांपुर संजीव बाजपेई ने घेराबंदी की। इस बीच एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दरोगा ने पकड़ने की कोशिश की तो उनकी पिस्टल छीनने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की जिसमें एक बदमाश को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया। मरने वाले बदमाश की पहचान शहबाज निवासी कटरा के रूप में हुई। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।
वहीं लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। लोगों ने कहा है कि जब तक इस घटना का खुलासा नहीं जाता है। तब तक मार्केट बंद रहेगी। IG राकेश सिंह ने बताया कि यह बहुत ही दुखद और गंभीर घटना है। जो भी दोषी होगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।