उत्तर प्रदेश प्रयागराज के सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने संशोधित अंतिम उत्तरमाला आज दिनांक 10.11.2021 को जारी कर दी है ।
सचिव के द्वारा जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि दिनांक 17.10.2021 को आयोजित जूनियर हाई स्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा 2021 की परीक्षाओं से सम्बन्धित प्रश्नपुस्तिका के चारों सीरीज की उत्तरमाला दिनांक 22.10 . 2021 को प्रकाशित की गयी थी । प्रकाशित उक्त उत्तरमाला के क्रम में अभ्यर्थियों द्वारा दिनांक 26.10 . 2021 की सायं 06:00 बजे तक वेबसाइट http://btcexam.in के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त करायी गयी आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों से निराकरण कराकर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्राप्त अभिमत के अनुसार संशोधित / अंतिम उत्तरमाला आज दिनांक 10.11.2021 को जारी कर दिया गया है । अभ्यर्थी प्रकाशित उक्त अंतिम उत्तरमाला का अवलोकन वेबसाइट http://updeled.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं । उक्त उत्तरमाला वेबसाइट पर दिनांक 19.11.2021 तक उपलब्ध रहेगी ।
सचिव द्वारा जारी
Website : http : \ btcexam.in
ई – मेल आई डी : secretarypnp.up@gmail.com , junioraidedexam@gmail.com
यहाँ देखें संशोधित रिज़ल्ट
http://btcexam.in
अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम पूर्व में घोषित हो चुका है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थी।