उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शेर सिंह ने 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के मूल शैक्षिक अभिलेख हेतु दिनांक बार रोस्टर शेड्यूल को अग्रिम आदेशों तक कैंसिल कर दिया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की अंतर्जनपदीय ट्रांसफर प्रक्रिया गतिमान है ट्रांसफर प्रक्रिया में होने वाले समस्त कार्यों और पोर्टल पर पुनः संशोधित कार्य शुरू होने के चलते बीएसए ने अपने पूर्व के आदेश को कैंसिल कर दिया है जिसमें 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों को रोस्टर के तहत मूल अभिलेख वापस लौटाए जाने का आदेश दिया गया था।
अनुमान जताया जा रहा है कि शिक्षकों के ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के मूल अभिलेख की वापसी का आदेश पुनः जारी कर रोस्टर तय किया जाएगा।
रामपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यालय से आदेश पत्र जारी करते हुए लिखा कि 69000 भर्ती प्रक्रियान्तर्गत प्रथम, द्वितीय, तृतीय चरण में नियुक्त मूल शैक्षिक अभिलेख हेतु दिनांक बार रोस्टर लगाया गया था, जो अग्रिम आदेश तक निरस्त किया जाता है। मूल शैक्षिक अभिलेख वितरण करने हेतु पृथक से निर्देश जारी किया जाएगा।