उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के ब्लाक बिलसंडा के मोहनपुर गांव के की मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल और स्कूटी के हल्का सा टकरा जाने के बाद दोनों बहन सड़क पर गिर गए जिसके बाद दोनों वाहन सवार के बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें देखा जा सकता है कि दो लोगों के बीच में मारपीट हो रही है। हालांकि वीडियो में बीच-बचाव करने वाले भी लोग नजर आ रहे हैं जो मारपीट को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
दोनों वाहनों के आपस में टकरा जाने के बाद हुई मारपीट का वीडियो वहां उपस्थित किसी व्यक्ति ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आशीष यादव नाम के यूजर ने मारपीट का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए वायरल कर दिया। मारपीट के इस वीडियो को पोस्ट करते हुए आशीष ने लिखा कि पीलीभीत में स्कूटी और बाइक की टक्कर के बाद बीच सड़क जमकर मारपीट, 2 पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल,बिलसंडा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव का मामला।
दिनांक 05.12.2022 को मोहनपुर रोड पर मोटरसाइकिल व स्कूटी सवार जो आपस में हल्का टकराने पर गिर गए और एक पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष से मार पीट की गई, जिसमें प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग दर्ज कर, दोषियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।
मारपीट का देखें वीडियो…
दिनांक 05.12.2022 को मोहनपुर रोड पर मोटरसाइकिल व स्कूटी सवार जो आपस में हल्का टकराने पर गिर गए और एक पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष से मार पीट की गई, जिसमें प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग दर्ज कर, दोषियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) December 7, 2022