उच्चाधिकारीगणों के साथ फोरेंसिक टीम एवं फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का किया मुआयना
थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में एक बच्ची का शव गेहुँ के खेत में बरामद होने की घटना के सम्बन्ध में @pilibhitpolice द्वारा कृत कार्यवाही।
पीलीभीत पुलिस के द्वारा विवेचना कर के कहा गया है कि दिनांक 03.12.22 को थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में एक 10 वर्षीय बच्ची का शव गेहूँ के खेत में बरामद होने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पीलीभीत सहित अन्य उच्चाधिकारीगणों, स्थानीय पुलिस टीम, फोरेंसिक टीम एवं फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया।
फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।
परिवारीजनों द्वारा रंजिशन हत्या के आरोप लगाये गये हैं। सम्पूर्ण घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम माधौपुर में एक बच्ची का शव गेहुँ के खेत में बरामद होने की घटना के सम्बन्ध में SP @pilibhitpolice की वीडियो बाइट। @Uppolice https://t.co/TVjSGrl6Qy pic.twitter.com/2JjKbEighc
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) December 3, 2022