थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार। घटना के सफल अनवारण के सम्बन्ध में SP @pilibhitpolice की वीडियो बाइट
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार। घटना के सफल अनवारण के सम्बन्ध में SP @pilibhitpolice की वीडियो बाइट https://t.co/12kW9tgDVT pic.twitter.com/cz01MRh8Vj
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) January 19, 2023
पीलीभीत पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा घर में घुसकर चोरी की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को मय माल के किया गिरफ्तार।
दिनांक 02.01.2023 को दिन के समय अज्ञात चोर द्वारा श्री मोहित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री चन्द्र प्रकाश अग्रवाल नि0 मो0 मोहत्सिम खां थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत के घर में घुसकर नकदी व जेबर चोरी किये गये थे। जिसके संदर्भ में वादिनी श्रीमती पारुल अग्रवाल पत्नी श्री मोहित अग्रवाल नि0 मो0 मोहत्सिम खां थाना कोतवाली पीलीभीत की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 01/2023 धारा 380 भादवि () बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था, पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अतुल शर्मा द्वारा घटना उपरोक्त के सफल अनावरण हेतु निर्देश निर्गत किये गये थे।
इसी क्रम में आज दिनांक 19.01.2023 को अभियुक्त आमिर पुत्र अजमेरी नि) मो0 शेर मोहम्मद थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत को नेहरू पार्क पीलीभीत के पास मय एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 UP26AE0516 के गिरफ्तार किया गया है।
जिसके बाद अभियुक्त पूछताछ एवं उसकी निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 38080/- रूपये, सोने चांदी के जेबर बरामद कर अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण-
1. एक अंगूठी पीली धातु – • इस्तेमाली
2. दो नाक लौंग पीली धातु इस्तेमाली
3. एक नाक की वाली पीली धातु इस्तेमाली
4. दो जोड़ी पाजेव सफेद • इस्तेमाली धातु-
5. चार जोड़ी बच्चे के हाथ के कडे – सफेद धातु इस्तेमाली
6. दो जोड़ी पाजेव नयी पुरानी सफेद धातु
7. पांज बिछुए पैरो के सफेद धातु
8. एक घण्टी बासुरी टाइप सफेद धातु
9. एक पीली धातु मोर माडल पिन
10. जन्मपत्री मोहित अग्रवाल
11. लाल मोती की माला
12. कुल नगदी 38080/- रूपये
13. घटना में प्रयुक्त स्कूटी नं0 – UP26AE0516
14. एक अदद तंमचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कार0 12 बोर