बीसलपुर निवासी युवा विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन पाठक ने आज तहसील कार्यालय में SDM राकेश गुप्ता को प्रसिद्ध मेला श्री रामलीला का आयोजन कर लीला मंचन शुरू कराने के बाबत ज्ञापन सौपा है।
अपने समर्थकों के साथ तहसील कार्यालय पहुँचे नितिन पाठक ने SDM से निवेदन कर पूँछा कि अगर पास के जिलों जैसे शाहजहाँपुर व बरेली में मेला का आयोजन शुरू हो सकता है तो बीसलपुर मे क्यों नहीं ? SDM ने ज्ञापन पर विचार करने को कहा है।
इधर नितिन ने बताया कि मेला के सफल आयोजन के लिए सबसे पहले मेला कमेटी के सभी पदाधिकारियों और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता करेंगे फिर विचार विमर्श के बाद ही मेला के आयोजन पर निर्णय लिया जाएगा।
गौरतलब है कि बीसलपुर की ऐतिहासिक श्री रामलीला 100 से 120 वर्ष से अधिक पुरानी मानी जाती है। इस मेले में नगर को एक सांस्कृतिक पहचान दी है। यहाँ भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन ज़मीन के एक बडे भू भाग पर चारों ओर से घिरे रामलीला मैदान में घूम-घूम कर होता है।
आपको बता दें कि हर साल शरद ऋतु प्रारंभ होते ही यहाँ बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर के विशाल मैदान में एक माह तक ऐतिहासिक रामलीला का मंचन होता रहा है। मेला श्री रामलीला में स्थानीय स्तर पर पुराने कलाकारों के अलावा वृंदावन से भी कलाकार आकर हिस्सा लेते हैं।
ऐतिहासिक रामलीला मेला मंचन पर पिछले साल कोरोना का ग्रहण लग गया था जिससे मेला का आयोजन नहीं हुआ।ऐसा मेला श्री रामलीला के इतिहास में पहली बार हुआ कि जब किसी वर्ष मेला का आयोजन न हुआ हो।
सूत्रों की मानें तो कोरोना के चलते बीसलपुर में शासन की नई गाइडलाइन न आने से अभी तक स्थानीय प्रशासन ने रामलीला मेला आयोजन की अनुमति नहीं दी है।