Block Transfer, 2022: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में होने वाले जनपदीय और जनपद के अंदर होने वाले ट्रांसफर पर बाकायदा फिल्म की मूवी के डायलॉग तारीख पे तारीख तारीख पर तारीख या एकता कपूर के सीरियल के एपिसोड दर एपिसोड बनाए जा सकते हैं।
UP Block Transfer Latest Update, 2022
फिल्म अभिनेता सनी देओल की मूवी दामिनी के प्रसिद्ध डायलॉग तारीख पर तारीख ,तारीख पर तारीख ,तारीख पर तारीख जैसे डायलॉग ब्लॉक स्थानांतरण के लिए आदेश पर आदेश ,आदेश पर आदेश और आदेश पर आदेश आ रहे हैं लेकिन ब्लॉक स्थानांतरण के नाम पर कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही।
एकता कपूर के अक्षर “क” से शुरू होने वाले मशहूर टीवी सीरियल कभी सास भी बहू थी, कुमकुम भाग्य , कहानी घर घर की, कसौटी जिंदगी की, कादंबरी कुंडली भाग्य, सरीखा कब होंगे अंतर्जनपदीय ट्रांसफर , कब होंगे ब्लॉक ट्रांसफर की हजारों परिषदीय शिक्षक बाट जोह हो रहे हैं।
Block transfer latest update 2022
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के ब्लॉक के अंदर ट्रांसफर की सुगबुगाहट पिछले कई सालों से चल रही थी जिसके बाद अप्रैल 2022 में एक आदेश के तहत ब्लॉक ट्रांसफर की उम्मीद शिक्षकों के अंदर जगी थी। कहा जा रहा था जून के अवकाश में शिक्षकों के ब्लॉक ट्रांसफर आसानी से किए जा सकते हैं जिससे स्कूलों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी इसके लिए बकायदा रूपरेखा की बनाई जा रही थी मगर ऐसा नहीं हुआ।
Block transfer update
एक बार फिर जुलाई में आदेश हुआ कि शिक्षकों के ब्लॉक ट्रांसफर होंगे और जुलाई में शासन का आदेश भी आया मगर यह आदेश भी ठंडे बस्ते में चले जाने के बाद महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने पिछले माह अक्टूबर में प्रस्ताव भेजकर शासन से निर्देश मांगे थे।
UP Block Transfer, Update, 2022
अब एक बार पुनः दिसंबर में शासन द्वारा सत्र में दो बार गर्मी व सर्दी के अवकाश के दौरान ब्लॉक ट्रांसफर का संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है। अब देखना यह है कि इस प्रस्ताव पर कब तक मोहर लगेगी। ऐसे में परिषदीय शिक्षकों के द्वारा यह सवाल उठना लाजमी है कि ब्लॉक ट्रांसफर के केवल आदेश आते रहेंगे या फिर कभी ट्रांसफर भी होंगे। दूसरी ओर अलग-अलग जनपदों के शिक्षक संगठनों ने जल्द ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
UP Teachers Block Transfer Latest Update
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने ट्रांसफर प्रस्ताव के नए आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि किस प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद ब्लॉक ट्रांसफर में देरी न हो बल्कि जल्द से जल्द ट्रांसफर की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने ब्लॉक ट्रांसफर के नए प्रस्ताव पर कहा है कि शासन को किसी भी प्रस्ताव पर जल्द से जल्द फैसला लेकर शिक्षकों के ब्लॉक ट्रांसफर करने चाहिए।
UP Teachers Block Transfer Latest Update, 2022
सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि ब्लॉक ट्रांसफर के नए प्रस्ताव पर सीएम की अनुमति के बाद ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है। सीएम योगी की अनुमति मिलने के बाद ही ब्लॉक ट्रांसफर की प्रक्रिया को सर्दियों के अवकाश में शुरू किया जाएगा इसके अलावा यदि नए सत्र से ब्लॉक ट्रांसफर करने के लिए कहा गया तो फिर यह प्रक्रिया नए सत्र से शुरू की जाएगी।