यूपी के उन्नाव ,रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल, बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अम्बेडकरनगर में भी रहेगा अवकाश
30 जनवरी को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की पांच रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो रहे हैं जिसके लिए यूपी के 39 जिलों में अवकाश रहेगा। चुनाव में यह अवकाश मतदान करने वाले स्नातकों व शिक्षकों को विशेष आकस्मिक अवकाश के रूप में दिया जायेगा। इस बारे में शनिवार को मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने आदेश जारी किये हैं।
गौरतलब है कि 2 खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र और 3 खण्ड स्नातक मिलाकर कुल 5 रिक्त सीटों के लिए कौशाम्बी, प्रयागराज, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात , फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन में वोट मतदान होगा।
यूपी में 39 जनपदों में होने वाले खंड स्नातक निर्वाचन चुनाव के चलते चुनाव में प्रतिभाग करने वाले शिक्षकों का विशेष अवकाश घोषित किया गया इसके लिए गत शनिवार को बुक्स अजय प्रकाश शंकर मिश्र में आदेश जारी किए हैं।
इसी क्रम में बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल,और अम्बेडकरनगर जनपद में भी 30 जनवरी को ही मतदान होगा।