Up school reopen: उत्तर प्रदेश में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं।कोरोना की तीसरी लहर के चलते 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार 7 फरवरी से राज्य में स्कूल – कॉलेज को खोलने का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी के मुताबिक, 7 तारीख से स्कूल खोले जाएंगे। सबसे पहले 7 फरवरी से यूपी में कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं की ऑफलाइन क्लासेज शुरू हो जाएंगी। इसके बाद अन्य कक्षाओं के स्कूलों को खोलने को लेकर शासन की ओर से विस्तृत आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से 7 फरवरी से खोला जाएगा हालांकि, इस दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।
दरअसल, प्रशासन ने 6 फरवरी तक यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। इस दौरान स्कूलों को सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने की अनुमति दी गई इससे पहले ये आदेश 30 जनवरी तक के लिए लागू किया गया था जिसकी डेट आगे बढ़ाकर 6 फरवरी कर दी गई है
फिलहाल ऐसी खबर है कि यूपी में 7 फरवरी से दोबारा स्कूल- कॉलेज खुलने जा रहे हैं। कोरोना केस में कमी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ कि किस क्लास तक के स्कूलों को शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को गोरखपुर में मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि टीम-9 की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा कि अभी किस कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा।
करीब एक महीने से बंद है स्कूल
Nta दें कि यूपी में दिसंबर के आखिरी हफ्ते में कोरोना बढ़ने के साथ ही स्कूलों को बंद कर दिया गया था। सबसे पहले दिसंबर के लास्ट वीक में प्राइमरी स्कूलों को बंद किया गया। फिर जनवरी फर्स्ट वीक में इंटर तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया। इसके बाद एक-एक हफ्ते स्कूल बंदी को सरकार बढ़ाती रही। 31 जनवरी को सरकार ने 6 फरवरी तक के लिए सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था।
केंद्र सरकार की सलाह- स्कूल खोल सकते हैं
गुरुवार को ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को स्कूलों को दोबारा खोलने की सलाह दी थी। इसके पीछे तर्क यह दिया गया था कि स्कूलों के बच्चों का बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन हो चुका है। इसलिए अब स्कूल खोले जा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान स्कूलों में सभी प्रोटोकॉल पालन करने की भी हिदायत दी गई है।
यूपी में कोरोना के मामले हो रहे कम
यूपी में कोरोना केस की संख्या में भी काफी कमी आई है। शुक्रवार को 3807 नए रोगी सामने आए। गुरुवार को 5316 मरीज मिले थे। यानी एक दिन में 28 प्रतिशत कम हुई है। तीसरी लहर में सबसे ज्यादा 1.06 लाख सक्रिय केस 17 जनवरी को थे। ऐसे में 18 दिनों में 70205 मरीज कम हुए हैं।
स्कूलों में केंद्र की इन गाइडलाइंस का पालन होगा अनिवार्य
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर में मीडिया से बातचीत में कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर नियंत्रण में है। वहीं, स्कूल व कॉलेज खोले जाने को लेकर केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक, परिसर को सैनिटाइज करके रखना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, स्कूलों में भीड़ जुटने वाले कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा
• स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना और उनकी निगरानी करना।
• बैठने की योजना में छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना।
• स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
• अलग अलग क्लासेज़ के लिए सीमित और फ्लेक्सिबल टाइमिंग।
• जिन ऐसे सोशल इवेंट आयोजित नहीं करेंगे जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो।
• सभी छात्र और कर्मचारी फेस कवर/मास्क पहन कर स्कूल पहुंचें और इसे पूरे समय पहने रहें।
• पीएम पोषण (मिड-डे मील) के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।
• नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन।
• छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना।
• छात्रावासों में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना।
• माता-पिता की सहमति से घर से पढ़ने के इच्छुक छात्रों को ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है।