लखनऊ में उमस भरी गर्मी के बीच टिड्डी दल का हमला उन्नाव के रास्ते लखनऊ में घुसा टिड्डी दल, करीब छह किलोमीटर लम्बा है टिड्डी दल,
आधे एक घंटे तक लखनऊ से होता हुआ टिड्डी दल बाराबंकी पहुंचा। जहां टिड्डियों ने खेतों पर आक्रमण कर दिया। किसान खेतों में थाली बजाकर बचाव करने में जुट गए।
लखनऊ चिनहट से होते हुए बाराबंकी की सीमा में प्रवेश कर गया टिड्डी दल, ग्रामीण थाली और बर्तन बजाकर इन्हें भागने में जुटे, बड़ी संख्या में लोग तालियां बजाकर शोर मचा रहे थे। राजधानी में टिड्डियों के दल ने धावा बोला। सीतापुर रोड पर टिड्डिया पहुंची। डालीगंज से मड़ियांव तक आसमान में टिड्डियों का दल दिखाई दिया। फसलों को बचाने के लिए लोग थाली बजाकर उन्हें भगाते दिखे।