यूपी में कोरोना की बेकाबू स्पीड के बीच राजधानी लखनऊ में कोविड अस्पतालों में मरीज की मौत के बाद फोन और रुपये चुराए जा रहे हैं। हाल में लोहिया अस्पताल के कोविड अस्पताल में यह घटना हुई। बीजेपी के नगर पंचायत गोसाईंगंज अध्यक्ष निखिल मिश्रा ने इसकी शिकायत संस्थान में की है। उन्होंने मोबाइल फोन न मिलने पर संस्थान पर एफआईआर करवाने की बात कही है।
निखिल मिश्रा के बहनोई प्रशांत द्विवेदी कोविड अस्पताल में 14 अप्रैल से भर्ती थे। 26 अप्रैल को उनका देहांत हो गया। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जब शव के साथ सामान मुहैया करवाया गया तो उसमें उनका एक स्मार्ट फोन और करीब 17 हजार रुपये गायब थे।
रिपोर्ट दर्ज करवाने की दी धमकी
निखिल ने बताया कि आपत्ति जताने पर उनसे कहा गया कि एचडीयू से आईसीयू रेफर किया गया था, ऐसे में हो सकता है कि फोन और रुपये कहीं रह गए हों देखकर दे देंगे। दो दिन बाद भी फोन नहीं दिया गया है। निखिल का कहना है कि मोबाइल में उनके निजी नोट और कई ऐसी चीजें हैं जो परिवार के लिए बहुमूल्य हैं। इसलिए मोबाइल को मुहैया कराया जाए नहीं तो वह सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएंगे।