उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत आदेश के तहत विधानसभा गोला में हुए उपचुनाव में ड्यूटी ने करने वाले सैकड़ों परिषदीय शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया है।
लखीमपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया है कि ऐसे शिक्षक जिन्होंने गोला उपनिर्वाचन में ड्यूटी नहीं की है ऐसे शिक्षकों का 2 दिन का वेतन अवरुद्ध किया जाता है। बता दें कि हाल ही में गोला में हुए उप निर्वाचन के चुनाव से पहले तत्कालीन भाजपा विधायक अरविंद गिरी की मृत्यु हो जाने के पश्चात सीट खाली हो गई थी। हालांकि फिर से इस सीट पर उनके पुत्र ने विजय पताका फहराई।
लखीमपुर खीरी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि विधान सभा उपनिर्वाचन-2022 के अर्न्तगत जिन कार्मिकों द्वारा राजापुर स्थित नवीन मण्डी से अपना पोलिंग बूथ वाला आदेश प्राप्त नही किया गया अथवा कुछ ऐसे भी कार्मिक जिनके द्वारा आदेश प्राप्त करने के उपरान्त भी निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में अवरोध उत्पन्न किया गया।
2 दिन के वेतन पर लगी रोक
आदेश में कहा गया है कि जिन शिक्षकों ने ऐसा किया है उनका दो दिवस ( दिनाँक 2 व 3-11-2022 ) का वेतन / मानदेय मुख्य विकास अधिकारी – प्रभारी अधिकारी कार्मिक महोदय खीरी के आदेश दिनॉक 21.12.2022 के क्रम में लोक प्रतिनिधित्व की धारा 134 के अर्न्तगत निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के फलस्वरूप बाधित किया जाता है।