उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को पुलिस लाइन में शुरू होकर शनिवार को खत्म होगी जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं में ब्लॉक पलिया 96 अंक लाकर विजेता बना वहीं 89 अंकों के साथ ब्लाक निघासन उपविजेता बना। सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।साथ ही प्राथमिक शिक्षक संघ व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने विजेता टीम को 10-10 हजार रुपये का पुरस्कार दिया।
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर के परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी स्कूलों के बीच हुई दो दिवसीय जनपदीय खेल प्रतियोगिताओं में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में दौड़, खो खो, कबड्डी और वॉलीबॉल आदि जैसी प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना दमखम दिखाया। खेल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ।
खेल मैदान पर दोनों दिन अव्यवस्थाएं देखने को मिलीं न तो जिम्मेदारों ने मैदान की सफाई कराना जरूरी समझा और न ही मैदान पर घूम रहे गोवंश को ही भगाना। ऐसे में गंदगी और गोवंशीय पशुओं की मौजूदगी में प्रतियोगिता होती रही। वहीं कुश्ती के लिए छात्र अखाड़ा तैयार करते दिखे। इसमें 96 अंक लाकर ब्लॉक पलिया चैंपियन और 89 अंक लाकर ब्लॉक निघासन उपविजेता रहा।
दौड़ प्रतियोगिता में इन बालिकाओं ने पाया प्रथम स्थान
*:पुलिस लाइन में संपन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं की बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में पसगवां की नामिका , 100 मीटर में लखीमपुर की संध्या , 200 मीटर में नकहा की मुस्कान और 400 मीटर में फूलबेहड़ की रानी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही बालक वर्ग में रमियाबेहड़ के अंकेश 50 से लेकर 400 मीटर की होने वाली दौड़ में प्रथम स्थान पर रहे।
*:इसी तरह लंबी कूद प्रतियोगिता में फूलबेहड़ की बबिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
* कबड्डी प्रतियोगिता में रमियाबेहड़ विनर और पलिया रनर बना ।
*:इस दौरान खो-खो प्रतियोगिता में बच्चों का बहुत ही मनोरंजन हुआ। भागदौड़ और मेहनत भरे इस खेल में पलिया विजेता और मितौली उपविजेता बना ।
*:लंबी कूद में फूलबेहड़ के छात्र कपिल प्रथम स्थान पर रहे।
* दर्जनों स्कूलों के बीच हुई कबड्डी प्रतियोगिता में ब्लॉक निघासन विजेता एवं मितौली उपविजेता रहा।
* खो-खो में निघासन विजेता एवं पलिया उपविजेता रहा।
कस्तूरबा गांधी विद्यालय वर्ग इन बच्चों ने मारी बाजी
* कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यायल वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कुंभी की आरुही, 200 मीटर में बाकेगंज की लवी, 400 मीटर में मितौली की निधि व 600 मीटर में पलिया की संजना प्रथम रहीं।
* लंबी कूद में वनग्राम पलिया की संजना ने प्रथम स्थान पाया।
* ऊंची कूद में बाकेगंज की अस्मिता प्रथम स्थान पर रही।
* गोलाक्षेपण में लखीमपुर की आकांक्षा एवं चक्रक्षेपण में बेहजम की शालिनी में प्रथम स्थान पाया।
* कबड्डी में ब्लॉक मितौली विजेता एवं वनग्राम पलिया उपविजेता बना।
* खो-खो में वनग्राम पलिया विजेता तो ब्लॉक कुम्भी उपविजेता बना।
* वॉलीबॉल में वनग्राम पलिया विजेता एवं निघासन उपविजेता बना।
जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सांसद धौरहरा रेखा वर्मा ने किया। इस दौरान समापन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद रेखा वर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं द्वारा बच्चों में शारीरिक और मानसिक विकास होता है और टीम भावना के साथ खेलने की सीख मिलती है उन्होंने उप विजेता टीम की भी हौसला अफजाई की।
खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, गोला विधायक अमन गिरि, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. नरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी कांत पांडे के अलावा कई परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक मौजूद थे।