कानपुर के बांस मंडी स्थित एआर टावर सहित 5 कांपलेक्स के कपड़ा होलेसल मार्केट में पिछले गुरुवार की रात में लगी भयंकर आग के आज मंगलवार पांचवे दिन आग को बुझाने का काम जारी रहा।
दमकल कर्मियों की टीम के द्वारा सभी कॉन्प्लेक्स की धधकती हुई बिल्डिंग को ठंडा किया जा रहा है। दुकानों में खाक हुए कपड़ों से नुकसान का आकलन करने के लिए दुकान मालिक कारोबारियों को NDRF की टीम के साथ टॉवरों के अंदर भेजा गया है। 3 अप्रैल दिन सोमवार को कानपुर के जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने टॉवर का निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर के बांसमंडी इलाके के एआर टावर से पहुंची पांच कंपलेक्स की दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य पिछले 5 दिन से जारी है।
ADCP मुख्यालय कानपुर आयुक्तालय राहुल मिथास ने जानकारी देकर बताया है कि दमकल कर्मियों की कोशिशों के बाद चार परिसर में लगी आग को बुझा दिया गया है। अभी भी जिन कांपलेक्स की दुकानों से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है वहां भी आग पर काबू किया जा रहा है। दमकल कर्मियों द्वारा दुकानों में रखे सम्मान में लगी आग को भी बुझाया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश: कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य पिछले 5 दिन से जारी है।
ADCP मुख्यालय कानपुर आयुक्तालय राहुल मिथास ने बताया, "आग 4 मुख्य परिसर से बुझा दी गई है।जहां से धुआं निकल रहा है वहां से आग बुझाई जा रही है।सामान में लगी आग को बुझा रहे हैं।" pic.twitter.com/V4L6go7msX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2023
बता दें कि बीते गुरुवार को देर रात तकरीबन 1:30 बजे यूपी के कानपुर के बांसमंडी में स्थित हमराज मार्केट के पास एआर टावर से लगी आग के साथ पांच कंपलेक्स की दुकानें खाक हो गई। इस भयानक आग लगने से तकरीबन 10 अरब रुपयों का नुकसान हो गया। आग इतनी भयानक थी कि कानपुर की दमकल गाड़ियां भी कम पड़ गई और आग बुझाने के लिए आसपास के जनपदों की दमकल गाड़ियों को बुलाया गया था।
कानपुर पुलिस द्वारा अनुमान जताया गया कि यह आग बिल्डिंग में स्थित किसी दुकान में या बाहर हुए किसी शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल पुलिस के अनुसार आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।