उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में पीड़ित परिवार हाईकोर्ट में आज पेश होगा इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होनी है.कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार कोर्ट में पेश होने वाला है. एसडीएम अंजलि गंगवार ने कहा कि मैं उनके साथ जा रही हूं। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। डीएम और एसपी भी हमारे साथ हैं।
Lucknow: Family members of Hathras alleged gang-rape victim to appear before Lucknow Bench of Allahabad High Court today.
The family members who are en-route to Lucknow from Hathras are accompanied by the District Magistrate, Sub-Divisional Magistrate & Superintendent of Police pic.twitter.com/mw3SiIAbwF
— ANI UP (@ANINewsUP) October 12, 2020
अदालत में सुनवाई
पीड़ित परिवार सुबह 6 बजे हाथरस से लखनऊ के लिए रवाना हुआ है और 12 बजे तक उनके लखनऊ पहुंचने की संभावना है. इससे पहले उन्हें लेने के लिए पुलिस की टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची थी. पीड़ित परिवार से पांच लोग सीओ और मजिस्ट्रेट की निगरानी में कोर्ट के सामने पेश होंगे और अपना बयान दर्ज कराएंगे. पीड़िता के परिवार के जो सदस्य लखनऊ जा रहे हैं उनमें पीड़िता के दोनों भाई, पिता, माता और भाभी शामिल हैं.
बता दें कि न्यायालय ने उच्चाधिकारियों के अलावा डी एम और एसपी को भी तलब किया है। शनिवार को पीड़ित के परिवार वाले सुबह से ही यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि रविवार को ही अधिकारी उन्हें लखनऊ ले जाएंगे। कोई अधिकारी सुबह इस सिलसिले में उनसे मिलने नहीं पहुंचा। दोपहर बाद जब पुलिस अधिकारियों ने उनसे यह कहा कि वह अब लखनऊ चलें तो परिवार वालों ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया कि रात्रि में खतरे को देखते हुए वह नहीं जाएंगे।
हाई कोर्ट ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया था
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने 1 अक्टूबर को घटना पर स्वत: संज्ञान लिया था. हाई कोर्ट के दखल के बाद योगी सरकार हरकत में आई और परिवार को सुरक्षा का पहरा दिया गया. परिवार की सुरक्षा में करीब 60 पुलिसवालों की तैनाती की गई और घर के आसपास सीसीटीवी कैमरों का घेरा लगाया गया. इसके साथ ही घर आने-जाने वाले हर शख्स पर कड़ी नजर रखी गई.