कोविड 19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 1 मई से 23 जनपदों में टीकाकरण अभियान चल रहा है।अब 18-44 आयु के वर्ग के लोगों के लिए प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने 1 जून से प्रदेश के सभी जिलों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू करने की बात कही है।
1मई से चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम में पीलीभीत जनपद शामिल नहीं था लेकिन 45 से अधिक आयु वाले लोगों के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरे पीलीभीत जनपद की अलग अलग तहसीलों में वैक्सीनेशन का कार्यक्रम कैम्प लगाकर शुरू कराया जा रहा है।
इसी क्रम में जनपद पीलीभीत में विशेष टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जो दिनाँक 27 , 28 व 29 मई 2021 को जनपद की अलग अलग तहसीलों तथा अलग अलग ब्लॉकों में प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों में लगाया जा रहा है। प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलेगा।
आधारकार्ड लाना होगा अनिवार्य
जनपद पीलीभीत के अन्तर्गत समस्त नगर निकायों में वैक्सीनेशन हेतु चयनित अतिरिक्त स्थलों पर 45 वर्ष से अधिक उम वालों का जो टीकाकरण होगा उसके लिए सभी को अपना आधारकार्ड लाने की प्राथमिकता होगी। आधार कार्ड से ही वैक्सीनेशन के चयनित स्थल पर टीकाकरण हेतु रजिस्ट्रेशन मौके पर होगा।
जनपद पीलीभीत में अलग-अलग निर्धारित स्थानों के नाम
■ नगर पालिका परिषद पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
●उपाधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,
मो0 थान सिंह , पीलीभीत
●मदरसा अल – जमियातुल रजुषिया मदीनतुल इस्लाम , मो . भूरे खॉ , पीलीभील
●गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह मेधाम , मो . भवाला , पीलीभीत
■ नगर पंचायत पकड़िया नौगवां पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
● प्राथमिक विद्यालय , पकड़िया नौगवां , पीलीभीत
■ नगर पंचायत जहानाबाद पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
● उच्च प्राथमिक विद्यापत ( जूनियर हाईस्कूल ) , मो . बाज़ार कटरा , जहाँनावाद
■ नगर पंचायत न्युरिया हुसैनपुर , पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
●धर्मशाला
● शेरी मैरिज हॉल
● इस्लामिया स्कूल
■ नगर पालिका परिषद बीसलपुर, पीलीभीत होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
●एस.आर.एम.इण्टर कालेज , पीलीभीत रोड , बीसलपुर
● प्राथमिक विद्यालय , मो . दुबे, बीसलपुर
●शफी डिग्री कालेज , बीसलपुर
■ नगर पंचायत बरखेड़ा, पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
● पूर्व मा . विद्यालय बरखेड़ा
● प्राथमिक विद्यालय , पीलीभीत रोड,बरखेड़ा
● आई.टी.आई. कालेज,बरखेड़ा , पीलीभीत
■ नगर पंचायत बिलसंडा पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
● कन्या जूनियर हाईस्कूल , बिलसंडा
● प्राथमिक विद्यालय , इस्लामनगर , बिलसंडा
■ नगर पालिका परिषद पूरनपुर में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
● सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ,पूरनपुर
● महिला चिकित्सालय , पूरनपुर
● जेसीज रिचर्ड इण्टर कालेज , पूरनपुर
● पक्षिक इण्टर कालेज , पूरनपुर
● आर्य पाठशाला इण्टर कालेज , पूरनपुर
● जिला परिषद गेस्ट हाउस / इन्टर कालेज , लाइनपार, पूरनपुर
■ नगर पंचायत ,गुलड़िया भिंडारा,
पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
●नेहरू इण्टर कालेज ,मझोला
■ नगर पंचायत कलीनगर , पीलीभीत में होने वाले वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित स्थल
● आसरा कॉलोनी , कलीनगर