गाजीपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने जिलाधिकारी महोदया के निर्देश के क्रम में आदेश देते हुए कहा कि गाजीपुर द्वारा प्रदत्त अनुमति दिनांक 13.01.2023 के अनुपालन में अत्यधिक शीतलहर / गलन को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में जनपद-गाजीपुर के कक्षा 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 16.01.2023 से 19.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना सिंह ने जिलाधिकारी महोदय रामपुर द्वारा प्रदत्त निर्देशों के कम में शीतलहर एवं अत्याधिक ठण्ड को दृष्टिगत रखते हुये जनपद के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त / सी०बी०एस०ई०/ आई०एस०सी०/ कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालि विद्यालय एवं अन्य बोर्ड के विद्यालय (कक्षा 1 से कक्षा-8 ) में दिनांक 16.01.2023 से 20.01.2023 तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते फिर लौटेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुछ हिस्सों में कोल्ड डे तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में कोल्ड वेव चलने की संभावना है। इस वजह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से ही शीत दिवस से अति शीत दिवस की स्थिति उत्पन्न हो जाने की प्रबल संभावना है।