उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने जनपद के समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 29.12.2022 को गुरू गोविन्द सिंह जयंती का अवकाश किये जाने के सम्बन्ध में आदेश भेजा है।
सचिव द्वारा भेजे गए आदेश में कहा गया है कि लखनऊ दिनांक 20.10. 2021 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसमें कार्यकारी आदेशों के अन्तर्गत अवकाशों की सूची में दिनांक 29.12.2022 दिन गुरुवार को गुरु गोविन्द सिंह जयंती का अवकाश घोषित किया गया है।
शासनदेश संख्या 514 / तीन-2021-39 (2) / 2016 लखनऊ दिनांक 20.10.2021 के क्रम में ग्रिगोरियन कलैण्डर के अनुसार तिथि 29.12.2022, राष्ट्रीय शक सम्वत के अनुसार तिथि पौष 08, 1994 एवं विक्रम सम्वत के अनुसार तिथि पौष शुक्ल 07, 2079 दिन गुरुवार को गुरू गोविन्द सिंह जयन्ती होने के कारण जनपदीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है ।
उक्त के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दिनांक 29.12.2022 को गुरु गोविन्द सिंह जयंती का अवकाश घोषित किया जाता है । कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर कार्यवाही करने का कष्ट करें।
बता दें कि इससे पहले सोनभद्र, सीतापुर, मुरादाबाद, जौनपुर, बरेली, गोंडा, अंबेडकरनगर , लखीमपुर , शाहजहांपुर, बस्ती, इटावा, कानपुर , बाराबंकी , देवरिया, बदायूं , बुलंदशहर, बिजनौर , बहराइच, संभल , मेरठ , अयोध्या , कुशीनगर, बलरामपुर, बरेली, अंबेडकरनगर आदि जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने अलग अलग आदेश में गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश का आदेश दिया था।