जनपद बरेली में आने वाले दशहरा की तैयारी को लेकर रामलीला मंचन में मुस्लिम किरदारों के द्वारा राम व कैकेयी जैसे प्रमुख क़िरदारों के अभिनय को निभाने को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया।
रामलीला मंचन के लिए राम के किरदार को निभाने के लिए मुस्लिम युवक दानिश और कैकेयी के किरदार को निभाने के लिए सैमुअल खान का नाम जैसे ही प्रकाश में आया वैसे ही इन दोनों को रामायण के प्रमुख किरदार न निभाने को लेकर धमकियां मिलना शुरू हो गयी जिसके बाद दानिश ने इस बाबत बारादरी थाने में SSP रोहित सजवाण को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने दानिश के साथ सैमुअल खान भी गयी थी।
SSP को दिए गए प्रार्थना पत्र में दानिश ने कहा कि वो एक कलाकार हैं और एक कलाकार के लिए उसकी कला मायने रखती है ना कि उसका धर्म। उनके लिए सब धर्म एक समान हैं और सभी धर्मों का बो बराबर सम्मान करते हैं। SP क्राइम सुशील कुमार ने प्रार्थना-पत्र के आधार पर जांच के आदेश दिये हैं उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।