देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज उच्च आला अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में चल रही प्रचंड गर्मी के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों से अपील की। क्या कहा सीएम योगी आदित्यनाथ ने पढ़िए पूरी खबर
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश वासियों को संबोधित करते हुए कहा प्रिय प्रदेश वासियो!प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ Heat Wave (लू) चल रही है। इसके प्रति सजग और जागरूक रहने की आवश्यकता है। आप सभी से मेरी अपील है कि लू से बचें तथा अपने परिजनों, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों एवं बीमार जन का ध्यान रखें। आपकी सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ है।
पशु-पक्षियों का ध्यान रखना भी हमारा धर्म है। प्राणि मात्र की सेवा हमारा संस्कार है।मेरी अपील है कि आप सभी इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में दाना-पानी अवश्य रखें। पशुधन को भी सुरक्षित रखें, उनके लिए भी पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
इससे पहले सीएम योगी ने भारत के सनातन धर्म के धार्मिक साहित्य का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र, गोरखपुर स्थित गीता प्रेस को वर्ष 2021 का ‘गांधी शांति पुरस्कार’ प्राप्त होने पर हृदय से बधाई दी उन्होंने कहा कि स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने पर मिला यह पुरस्कार गीता प्रेस के धार्मिक साहित्य को एक नई उड़ान देगा। इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।
इसके बाद सीएम योगी ने जनपद बलरामपुर में ‘थारू जनजातीय संग्रहालय’ के लोकार्पण एवं ‘थारू जनजातीय प्रदर्शनी’ के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।देखें वीडियो…
जनपद बलरामपुर में ‘थारू जनजातीय संग्रहालय’ के लोकार्पण एवं ‘थारू जनजातीय प्रदर्शनी’ के शुभारंभ अवसर पर… https://t.co/SPEtMOQJSq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 19, 2023
सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनजातीय समाज का सर्वांगीण विकास डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।
इसी शृंखला में माँ पाटेश्वरी देवी की कृपाभूमि और महाराजा बलराम, ‘राष्ट्रऋषि’ नानाजी देशमुख व पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल जी की कर्मस्थली जनपद बलरामपुर में निर्मित ‘थारू जनजाति सांस्कृतिक संग्रहालय’ का आज लोकार्पण किया। इस अवसर पर ‘थारू जनजातीय प्रदर्शनी’ का शुभारंभ भी हुआ।
पूर्ण विश्वास है कि यह संग्रहालय गौरवशाली अतीत से जोड़ते हुए जनजातीय संस्कृति-परंपराओं और विरासतों के संरक्षण-संवर्धन का प्रमुख केंद्र बनेगा।जनपद वासियों को हार्दिक बधाई!