उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की तहसील बीसलपुर में बरेली के झांकी कलाकारों ने बीसलपुर थाना कोतवाली के मोहल्ले दुर्गाप्रसाद में जाकर पैसे ना देने के विवाद के चलते हंगामा काटा।
बरेली के झांकी कलाकारों द्वारा बीसलपुर दुर्गा प्रसाद निवासी युवक के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाया गया था जिसमें जनपद बरेली के तकरीबन आधा दर्जन झांकी कलाकारों को उनके मेहनताने की धनराशि तय करके बीसलपुर लाया गया था।
आयोजक युवक दुर्गा प्रसाद निवासी बीसलपुर के द्वारा कार्यक्रम की आयोजन के बाद झांकी कलाकारों को तय किया गया रुपया नहीं दिया गया। रुपया देने की बात को आजकल देकर कहने के लिए टाल दिया। झांकी कलाकार द्वारा युवक से पैसे के लेनदेन को लेकर काफी दिनों तक इंतजार किया गया जब युवक ने पैसे नहीं दिये तब सारे झांकी कलाकार बीसलपुर कोतवाली आ धमके।
बीसलपुर थाना कोतवाली जाकर बरेली के झांकी कलाकारों के द्वारा दुर्गा निवासी युवक द्वारा पैसे ना देने के चलते हंगामा किया गया और पुलिस प्रशासन से रुपए दिलवाने की मांग की गई। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और झांकी कलाकारों के साथ दुर्गा प्रसाद निवासी उसे युवक के घर गई जिसने इन झांकी कलाकारों को कार्यक्रम के लिए बुक किया था।
थाना बीसलपुर कोतवाली के पुलिस प्रशासन के द्वारा झांकी कलाकार जब दुर्गा प्रसाद निवासी युवक घर पहुंचे तब वह युवक मौके पर घर पर नहीं मिला इसके बाद थक हार कर पुलिस के साथ झांकी कलाकार थाना वापस आ गए। पुलिस प्रशासन द्वारा रुपए दिलवाने के आश्वासन पर झांकी कलाकार वापस बरेली लौट गए।