उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के बीसलपुर में जनपद शाहजहांपुर के निगोही के शराब कारोबारी की एक करोड़ की चल अचल संपत्ति जिलाधिकारी के निर्देश पर कुर्क की गई।
शाहजहांपुर के थाना कांठ के प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह के अनुसार थाना निगोही के निवासी राजेंद्र के पुत्र कमलेश सिंह व विनोद सिंह के खिलाफ अवैध शराब के कारोबार के चलते पुलिस में तकरीबन एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।
दोनों व्यक्तियों की विवेचना में पाया गया कि इन दोनों आरोपियों की अवैध चल अचल संपत्ति है जिसमें दो मकान चार प्लॉट, 10 दो पहिया और चार पहिया वाहन को जब्त करने के निर्देश जिलाधिकारी शाहजहांपुर का द्वारा दिए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी शाहजहांपुर के द्वारा कुर्की का आदेश पारित किया गया।
दरअसल दोनों आरोपियों की संपत्ति शाहजहांपुर जनपद से अलग जनपद पीलीभीत के बीसलपुर में पाए गई।इस क्रम में इन संपत्तियों का कस्टोडियन एसडीएम बीसलपुर को बनाया गया था तथा वाहनों की कुर्की के संबंध में कस्टोडियन आरटीओ पीलीभीत को बनाया गया। इसके बाद दोनों अधिकारियों द्वारा नियमानुसार कुर्की की कार्रवाई की गई।
पुलिस द्वारा कुर्की करते समय मौके पर डुगडुगी बजवाकर कर ऐलान किया गया कि किसी के द्वारा इन आरोपियों की संपत्तियों को ना खरीदा जाए और न ही किराए पर लिया जाए। यदि ऐसा किसी के द्वारा किया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।