पीलीभीत जनपद की तहसील बीसलपुर के दियोरिया कला क्षेत्र के गांव रमबोझा से एक ही घर में पिता और दो बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पिता का शव एक कमरे में फंदे से लटकता पाया गया जबकि बाकी दो बच्चों के शव एक अलग कमरे में मिले।
कहा जा रहा है कि मृत बालक राम की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। खबर सुनकर बालक्राम के घर के सामने पूरा गांव एकत्रित हो गया। गांव वाले तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
दिनांक 30.11.22 को थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के ग्राम रमबोझा निवासी 1.बालकराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 45 वर्ष, 2.निहाल पुत्र बालकराम उम्र 11 वर्ष, 3.शालिनी पुत्री बालकराम उम्र 15 वर्ष के शव उनके घर से बरामद होने की घटना के सम्बन्ध में SP @pilibhitpolice की बाइट।
दिनांक 30.11.22 को थाना दियोरिया कलां क्षेत्र के ग्राम रमबोझा निवासी 1.बालकराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 45 वर्ष, 2.निहाल पुत्र बालकराम उम्र 11 वर्ष, 3.शालिनी पुत्री बालकराम उम्र 15 वर्ष के शव उनके घर से बरामद होने की घटना के सम्बन्ध में SP @pilibhitpolice की बाइट। @Uppolice https://t.co/Olu3xFNttJ pic.twitter.com/A56DEeD9Ws
— Pilibhit Police (@pilibhitpolice) November 30, 2022
दिनांक 30.11.22 को थाना दियोरिया कलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रमबोझा निवासी 1.बालकराम पुत्र पुत्तूलाल उम्र 45 वर्ष, 2. निहाल पुत्र बालकराम उम्र 11 वर्ष, 3. शालिनी पुत्री बालकराम उम्र 15 वर्ष के शव उनके घर से बरामद होने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक पीलीभीत सहित अन्य उच्चाधिकारीगणों, स्थानीय पुलिस टीम एवं फील्ड यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया। जानकारी से ज्ञात हुआ कि मृतक बालकराम का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला एवं उनके पुत्र निहाल व पुत्री शालिनी का शव चारपाई पर मृत अवस्था में मिला है।
परिवारीजनों से वार्ता करने पर ज्ञात हुआ है कि मृतक बालकराम व उनकी पुत्री शालिनी किसी आश्रम में जाते थे एवं इनके त-प्रेत आने की बात बताई गई है जिसके सम्बन्ध में भी जांच की जा रही है।
फील्ड ऊपर भूत- यूनिट की टीम द्वारा घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन किया गया है। पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जायेगा । सम्पूर्ण घटनाक्रम की गहराई से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।