उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत तहसील बीसलपुर के निवासी हास्य व्यंग्य कवि बनवारी लाल मूरख को आज कौन नहीं जानता। एक छोटे से कस्बे से अपनी कविता की शुरुआत करने वाले हास्य व्यंग कवि बनवारी लाल मूरख को भले ही देश दुनिया में कोई ग्लोबल पहचान ना मिल सकी हो लेकिन बीसलपुर जनपद पीलीभीत और मंडल बरेली में अपनी कविताओं के द्वारा लोगों को हंसने के लिए मजबूर करने वाले बनवारीलाल मूरख की हास्य व्यंग कविताओं में वो धमक है जो उन्हें कवि सम्मेलन के मंचों की ओर घसीट लेती है।
हास्य व्यंग कविता करने वाले कवि बनबारी लाल मूरख अपनी निजी जिंदगी में सादा जीवन उच्च विचार जीवन जीने वाले व्यक्ति रहे हैं। तहसील बीसलपुर में अपनी आजीविका चलाने वाले बनवारीलाल मूरख लोकल ब्रांड कवि रहे हैं। मूरख जी की कविताओं में आज भी बहुत धार है। 2 दशक से अधिक कवि सम्मेलनों के मंचों पर कविता पढ़ने वाले बनवारीलाल मूरख आज अपनी ग्लोबल पहचान बनाने के लिए अग्रसर है।
अपने उच्च विचारों के साथ सादा जीवन जीने वाले बनवारीलाल मूरख सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव है। उनका अपने नाम बनवारीलाल मूरख के नाम से सोशल मीडिया पर फेसबुकअकाउंट भी है। जहां मौका मिलने पर या फिर विशेष तिथियों पर वे अपने फेसबुक अकाउंट पर कविता पाठ भी करते हैं। जो श्रोताओं और उनके अकाउंट से जुड़े सदस्यों के द्वारा बहुत सराहा जाता है।
वैसे तो बनवारी लाल मूरख की सैकड़ों कविताएं पर पंक्तियां उनके फेसबुक अकाउंट पर लिखी गई है पर इसके अलावा भी उन्होंने हजारों पंक्तियां और कविताएं कवि सम्मेलनों के मंचों पर पढ़ी और गढ़ी हैं।
अपनी हास्य व्यंग कविता के माध्यम से तहसील बीसलपुर और जनपद पीलीभीत का नाम रोशन करने वाले बनवारीलाल मूरख का आज रात साढ़े नौ बजे “वाह भाई वाह” के एपिसोड में कवि शैलेश लोढ़ा के साथ शिमारू टीवी पर लाइव कार्यक्रम में शामिल होने वाले है।
टीवी पर आने वाले अपने लाइव कार्यक्रम को देखने के लिए बनबारी लाल मूरख ने लोगों से अपील भी की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शिमारू टीवी पर उनका काव्य पाठ सुने और देखें।