बुधवार को उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की तहसील बीसलपुर क्षेत्र के गांव ललौर गुजरानपुर में संपन्न हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने बीसलपुर विधानसभा क्षेत्र की 60.35 करोड़ में स्वीकृत हुई 58 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
आज #पीलीभीत जनपद के बीसलपुर वि.स.क्षेत्र में जनपद के लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम की विभिन्न परियोजनाओं का मा०जनप्रतिनिधिगणो की उपस्थिति में लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। यह सभी परियोजनाएं पीलीभीत के विकास में अवश्य मील का पत्थर साबित होंगी।@myogiadityanath @vivekvermamla pic.twitter.com/CaYX8zqH84
— Jitin Prasada जितिन प्रसाद (@JitinPrasada) April 5, 2023
लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम में समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नया भारत बनाओ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश को प्रगतिशील प्रदेश बनाओ अभियान के विषय में बताया।
लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा पीलीभीत की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा के लिए मतों की बौछार कर दी थी उसी विकास कार्यों की बौछार कर दी जाएगी। जनपद पीलीभीत की चारों विधानसभाओं में बराबर विकास कार्य कराए जाएंगे।
कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 1590 करोड़ रुपए की लागत से 47 किलोमीटर लंबा बीसलपुर-शाहजहांपुर रोड फोरलेन बनाया जाएगा साथ ही बीसलपुर – बरेली मार्ग का चौड़ीकरण , पीलीभीत से माधोटांडा होते हुए खटीमा जाने वाले और पीलीभीत-पूरनपुर रोड का चौड़ीकरण और बीसलपुर-बरेली रोड से गांव ललौर गुजरानपुर आने वाली सड़क को भी चौड़ा किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि पूरनपुर क्षेत्र में शारदा नदी का पुल का निर्माण होगा इसके अलावा बरखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास उपरिगामी पुल न होने से क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए सेतु निगम के माध्यम से एक पुल का निर्माण किया जाएगा उन्होंने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होगी।
इससे पहले लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने पीलीभीत के बीसलपुर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में जाते समय निगोही में नव निर्मित सेतु का निरीक्षण किया कर एवम कार्य अविलंब पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। ताकि कार्य पूर्ण होते जनता को समर्पित किया जा सके।