नगर निगम सभागार में मंगलवार को महापौर डॉ उमेश गौतम की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक हुईइस बैठक में एक बड़ा पर्दाफाश कार्यकारिणी के सामने हुआ पता चला कि निगम ने बरसों पूर्व 256 खुली भूमि पढ़ के लिए आवंटित की थी इनमें से सिर्फ 31 पड़वा ले ही किराया दे रहे हैं उनका किराया ₹300 से ₹5000 तक है मामले की जांच के लिए महापौर ने कमेटी गठित कर दी है।
कब्जा की हुई भूमि पर पार्षद संजय राय ने कोहरापीर में अलका होटल के पीछे निगम की जमीन कब्जे, तो मुकेश सिंघल ने श्यामगंज आजाद इंटर कॉलेज के पास निगम की निगम की मार्केट के बरामदे पर कब्जा मुद्दा उठाया रामा पंसारी की दुकान के पास नाले पर अतिक्रमण, अजय चौहान ने डेलापीर में सत्या पेट्रोल पंप के पीछे भूमि पर कब्जा, स्टेडियम रोड मॉडल टाउन के सामने अस्पताल के बराबर भूमि पर कब्जा हटाने के प्रस्ताव लगाएं इस पर महापौर ने अधिकारियों की अतिक्रमण चिन्हित कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए बैठक में नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, उपसभापति छंगामल मौर्य, अजय सिंह चौहान ,मुकेश सिंघल, मुनेंद्र सिंह ,रईस मियां अब्बासी आदि पार्षद मौजूद रहे।