21 मई को बरेली और मुरादाबाद मंडल के कुछ स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र स्टेशन मास्टर को मिला है इसके बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। हालांकि पत्र में कितनी सच्चाई है इसकी जांच होना बाकी है फिर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान जारी कर अपनी मुस्तैदी बढ़ा दी है।
मुरादाबाद मंडल उत्तर रेलवे के सीनियर DCM सुधीर सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर के ऑफिस में एक पत्र मिला है जिसमें लिखा था कि बरेली मंडल और मुरादाबाद मंडल के कुछ स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। 21 मई को बम से उड़ाया जाएगा। जिसके बाद हम अलर्ट हैं, सुरक्षा व्यवस्था पूरी की जा रही है। (09.05) https://t.co/PHjZwBrBLW
स्टेशन मास्टर के ऑफिस में एक पत्र मिला है जिसमें लिखा था कि बरेली मंडल और मुरादाबाद मंडल के कुछ स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा। 21 मई को बम से उड़ाया जाएगा। जिसके बाद हम अलर्ट हैं, सुरक्षा व्यवस्था पूरी की जा रही है: मुरादाबाद मंडल उत्तर रेलवे के सीनियर DCM सुधीर सिंह (09.05) pic.twitter.com/PHjZwBrBLW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
सीनियर DCM सुधीर सिंह ने कहा कि पत्र में हरिद्वार सहित कई रेलवे स्टेशनों के साथ धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी राज्य के प्राधिकरण से बात कर रहे हैं, पत्र फेक है या इसमें कुछ सच्चाई भी है तो उसकी जांच की जा रही है: मुरादाबाद मंडल उत्तर रेलवे के सीनियर DCM सुधीर सिंह
बम की धमकी से संबंधित पत्र पर हरिद्वार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि हमें पत्र प्राप्त हुआ है, जानकारी में आया है कि पहले भी कुछ संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन और कुछ अन्य संस्थानों को लेकर धमकी दी गई है। मामले में जांच कराई जा रही है: हरिद्वार (09.05) https://t.co/E2mDMrrDld
हमें पत्र प्राप्त हुआ है, जानकारी में आया है कि पहले भी कुछ संगठनों द्वारा रेलवे स्टेशन और कुछ अन्य संस्थानों को लेकर धमकी दी गई है। मामले में जांच कराई जा रही है: बम की धमकी से संबंधित पत्र पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती, हरिद्वार (09.05) pic.twitter.com/E2mDMrrDld
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 10, 2022
उन्होंने कहा कि हम लोग लगातार चेकिंग भी करा रहे हैं, सभी संदिग्ध लोगों पर भी नज़र रखी जा रही है। सभी को निर्देश दिया गया है कि जितनी भी संदिग्ध वस्तु दिखें, उन सभी की चेकिंग करा लें: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अरुणा भारती, हरिद्वार (09.05)