सपा की OPS घोषणा के बाद अटेवा अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा के ट्वीट के शिक्षकों का OPS के समर्थन में सोशल मीडिया पर लहर चल पड़ी।शिक्षक हर्ष व खुशी के साथ अखिलेश यादव को धन्यवाद कहते हुए ट्वीट कर सपा को समर्थन कर रहे हैं।
पुरानी पेंशन लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारी लंबे समय से संघर्षरत हैं। सड़कों से लेकर संसद तक कर्मचारी लगातार आंदोलन करते आए हैं।आधुनिकता के साथ कर्मचारियो ने भी अपनी आवाज बुलंद की। इंटरनेट मीडिया को हथियार बनाकर हजारों लाखों कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन कर अपनी ताकत का प्रदर्शन कर चुकें हैं।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली के लिए अटेवा अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए नई पेंशन योजना से आच्छादित कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली मांग को ट्विटर अभियान के माध्यम से उठाया जो नम्बर एक पर देश भर में ट्रेंड हुआ। उन्होंने कहा जो भी पार्टी अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को प्रमुखता से रखेगी नौकरीपेशा कर्मचारी उस पर विचार करेंगे।
जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुरानी पेंशन का मुद्दा घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही उन्होंने कहा कि अगर सपा सरकार सत्ता में आयी तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
अखिलेश यादव की इस घोषणा का सरकारी कर्मचारियों ने भरपूर समर्थन किया और ट्वीटर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर्ष व्यक्त कर ट्वीट किए।
अटेवा के अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व CM अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया उन्होंने लिखा
शुक्रिया अखिलेश, लाखों कर्मचारियों का मुद्दा रखने के लिए आभार
#voteforOPS का मुद्दा बना राष्ट्रीय…
@yadavakhilesh
@samajwadiparty
विजय कुमार’बंधु’
शुक्रिया अखिलेश, लाखों कर्मचारियों का मुद्दा रखने के लिए आभार
#voteforOPS का मुद्दा बना राष्ट्रीय…@yadavakhilesh@samajwadiparty
*विजय कुमार’बंधु’* pic.twitter.com/qmwJ41C1rM— Vijay Kumar Bandhu (@vijaykbandhu) January 20, 2022
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि आपका लाख लाख शुक्रिया ।
पुरानी पेंशन पाने का इरादा है ।
इसलिए सरकार बदलने का वादा है ।।
@yadavakhilesh
@samajwadiparty
#voteforOPS
आपका लाख लाख शुक्रिया ।
पुरानी पेंशन पाने का इरादा है ।
इसलिए सरकार बदलने का वादा है ।।@yadavakhilesh@samajwadiparty#voteforOPS https://t.co/gN2MSHt8ML— Vijay Kumar Bandhu (@vijaykbandhu) January 20, 2022
दूसरी ओर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने ट्वीट कर कहा कि #पुरानीपेंशनहोगी_बहाल
इस दरियादिली की उम्मीद लोकप्रिय नेता मा @yadavakhilesh जी से ही थी।
आपने हमसे जो वादा किया उसे निभाया ।
#आपकीजयहोविजयहो ।
प्रदेश के लाखों शिक्षकों व कर्मचारियों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है।
#पुरानी_पेंशन_होगी_बहाल
इस दरियादिली की उम्मीद लोकप्रिय नेता मा @yadavakhilesh जी से ही थी।
आपने हमसे जो वादा किया उसे निभाया ।#आपकी_जय_हो_विजय_हो ।
प्रदेश के लाखों शिक्षकों व कर्मचारियों की ओर से आपका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है। pic.twitter.com/jBNFPLKj6N— Dr Dinesh Chandra Sharma (@DrDCSHARMAUPPSS) January 20, 2022
और ट्वीटर पर यूजर्स ने क्या क्या लिखा देखें प्रतिक्रिया..
शाहजहाँपुर के प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक पुवायां के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी अवस्थी ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा
@DrDCSHARMAUPPSS @SanjaySnghUPPSS @myogiadityanath कृपया पुरानी पेंशन ,कैशलेस चिकित्सा और अन्यर्जनपदीय स्थानांतरण के मुद्दे को उपेक्षित न करें । कर्मचारी-शिक्षक की जायज मांगे स्वीकार करो ।
@DrDCSHARMAUPPSS @SanjaySnghUPPSS @myogiadityanath कृपया पुरानी पेंशन ,कैशलेस चिकित्सा और अन्यर्जनपदीय स्थानांतरण के मुद्दे को उपेक्षित न करें । कर्मचारी-शिक्षक की जायज मांगे स्वीकार करो ।
— Ashwani (@Ashwani_285) January 21, 2022
यशबर्धन दीक्षित ने लिखा कि हमारे आराध्य भगवान कृष्ण के वंशज
प्रिय @yadavakhilesh जी ने 👉BJP द्वारा किया गए
देश के प्रथम जनविरोधी निजीकरण
#पेंशननिजीकरण के विरुद्ध
#पेंशनबहाली की घोषणा कर
#निजीकरण के #रथ के आगे आगे बड़ा
#लक्कड़ डाल दियाहै
निजीकरण का रथ
नोएडा के आगे
यमुनापार खड़ा रहेगा
UPके संस्थान बचेंगे
हमारे आराध्य भगवान कृष्ण के वंशज
प्रिय @yadavakhilesh जी ने 👉BJP द्वारा किया गए
देश के प्रथम जनविरोधी निजीकरण#पेंशननिजीकरण के विरुद्ध#पेंशनबहाली की घोषणा कर#निजीकरण के #रथ के आगे आगे बड़ा #लक्कड़ डाल दियाहै
निजीकरण का रथ
नोएडा के आगे
यमुनापार खड़ा रहेगा
UPके संस्थान बचेंगे pic.twitter.com/IRYk9N7L1q— यशवर्धन दीक्षित (@YASHVARDHANDIX6) January 20, 2022
सतीश यादव ने डर जताते हुए लिखा कि महोदय हम कर्मचारी वर्ग को स्टाम पर लिखित मिल जाय तो 15 लाख और 2 करोड की तरह जुमला साबित नहीं होगा और जो मन में डर भी समाप्त हो जायेगा
महोदय हम कर्मचारी वर्ग को स्टाम पर लिखित मिल जाय तो 15 लाख और 2 करोड की तरह जुमला साबित नहीं होगा और जो मन में डर भी समाप्त हो जायेगा
— satish yadav (@satishy67784599) January 20, 2022
हनुमान पटेल चौधरी ने झारखंड के हवाला देते हुए ट्वीट कर लिखा कि अपने वादे पर कायम रहना अखिलेश जी सत्ता में आने के बाद में बदल मत जाना झारखंड में भी ऐसा ही कहा था लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं
अपने वादे पर कायम रहना अखिलेश जी सत्ता में आने के बाद में बदल मत जाना झारखंड में भी ऐसा ही कहा था लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं
— Hanuman Patel Choudhary (@Hanuman51510163) January 20, 2022
राम रतन निष्ठुर ने पुरानी पेंशन के संदर्भ में पंक्तियां लिखकर ट्वीट किया
ना जाति चलेगा,ना धर्म चलेगा,
केवल पुरानी पेंशन का मर्म चलेगा ॥
#StandWithVoteForOPS
*ना जाति चलेगा,ना धर्म चलेगा,*
*केवल पुरानी पेंशन का मर्म चलेगा ॥*#StandWithVoteForOPS
✊✊✊✊✊✊✊✊✊✊✊✊— राम रतन निष्ठुर(पेंशन योद्धा) (@ramratanyadav11) January 21, 2022
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कर्मचारियों और शिक्षकों की पुरानी पेंशन को खत्म कर दिया। लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वालों के जीवन निर्वाह के लिए फिर से पुरानी सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जाना उचित है।
आपको बता दें कि पुरानी पेंशन बहाली से 13.37 लाख लोग लाभांवित होंगे। राज्य कर्मचारियों और अटेवा संगठन की इस संबंध में लंबे समय से मांग चल रही थी।