सरकार की ओर से जारी बयान ने कहा गया कि केंद्र ने राज्यों से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को कम करने का आग्रह किया है। इसके बाद कुछ राज्यों ने वैट भी घटा दिया है।
यूपी में अब पेट्रोल लगभग 94.94 रुपये और डीजल 86.89 रुपये लीटर मिलेगा। महंगाई के बढ़ते दबाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली का उपहार दिया है।
यूपी के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करते हुए लिखा
मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 7 रु0 और डीज़ल पर 2 रु0 रुपये वैट घटाने का निर्णय लिया है अतः अब प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल दोनों 12-12 रुपये सस्ते दामों पर प्राप्त होगा।
मा0 प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल पर 7 रु0 और डीज़ल पर 2 रु0 रुपये वैट घटाने का निर्णय लिया है अतः अब प्रदेश में पेट्रोल और डीज़ल दोनों 12-12 रुपये सस्ते दामों पर प्राप्त होगा।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 4, 2021
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से दिवाली के मौके पर आम आदमी को राहत मिली है। केंद्र द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य सरकारों ने ईंधन की कीमतों में कमी कर दी हैं।
एक महत्वपूर्ण निर्णय में केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल में पांच रुपये लीटर तो डीजल पर 10 रुपये लीटर उत्पाद शुल्क कम कर दिया। इसके कुछ घंटों बाद, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर सात रुपये तो डीजल पर दो रुपये लीटर वैट कम कर दिया। इस प्रकार यहां दोनों ईंधनों के दामों में 12-12 रुपये प्रति लीटर की कमी हो गई है।
इसके बाद कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और असम की सरकारों ने दोनों ईंधनों को और सस्ता करने के लिए करों में और कटौती कर दी। इन राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर करों में सात-सात रुपये की कमी करने की घोषणा कर दी, जिससे वहां पर डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आ जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क घटाने का अहम निर्णय किए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए राज्य में वैट घटाने की घोषणा भी देर रात कर दी।