उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिसमें निशा नाम की महिला ने अपने प्रेमी के साथ निकाह करने के चलते अपने बेटा बेटी को नशे का इंजेक्शन लगाने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी मां ने अपनी अपने दोनों बच्चों के शब 25 किलोमीटर दूर गंग नहर में फेंक दिए। बाद में अपने बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में जाकर लिखवा दी।
पीयूष सिंह (एसपी सिटी) ने बताया, “22 मार्च को सूचना मिली कि दो बच्चे (6 वर्षीय बेटी और 10 वर्षीय बेटा) घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गए। मामला दर्ज किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम में बच्चों की मां और स्थानीय वर्तमान पार्षद सऊद फैजी मुख्य रूप से शामिल हैं। इन दोनों के बीच संबंध था और मामले में कुल 6 लोग शामिल थे। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची की हत्या उसके अपने घर और लड़के की हत्या सामने पड़ोसी के घर में की गई। हत्या करने के बाद दोनों शव को नहर में फेंक दिया गया। अभी तक शव बरामद नहीं हो पाए हैं, तलाश जारी है।”
मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि बच्चों को मारने से पहले सिरिन्ज दी गई थी वो बरामद हो गई है। जिस गाड़ी से शव लेकर जाया गया था उसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। सऊद का मकसद था कि ये दोनों बच्चे मर जाएंगे तो वो उनकी मां से शादी कर लेगा। महिला तंत्रमंत्र का काम करती है उसे विश्वास था कि वो इस तरह कुर्बानी देगी तो उसका पावर और बढ़ेगा।
बच्चों को मारने से पहले सिरिन्ज दी गई थी वो बरामद हो गई है। जिस गाड़ी से शव लेकर जाया गया था उसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। सऊद का मकसद था कि ये दोनों बच्चे मर जाएंगे तो वो उनकी मां से शादी कर लेगा। महिला तंत्रमंत्र का काम करती है उसे विश्वास था कि वो इस तरह कुर्बानी देगी तो…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 25, 2023
मेरठ के खैरनगर गूलर गली की रहने वाली आरोपी महिला निशा ने बेटा मेराब (10) और बेटी कोनेन (6)के घर के बाहर से लापता होने की सूचना अपने पति को दी। सूचना पाकर पति घर पहुंचा और बच्चों की तलाश शुरू की। बच्चों के ना मिलने पर पति-पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने टीमें गठित की।
पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी खंगालने और मां से की गई पूछताछ के मद्देनजर आरोपी मां के बार बार बयान बदलने पर शक हुआ। पुलिस ने आरोपी मां की कॉल डिटेल को चेक किया जिसमें पाया कि निशा की बात पूर्व पार्षद सऊद के साथ दिन में कई बार हुई।
पुलिस को अफेयर का शक होने के बाद महिला को थाने बुलाकर कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमें महिला ने सारा सच उगल दिया। आरोपी महिला ने अपने प्रेमी संग अपने बच्चों की हत्या की बात भी कबूली।