Telangana: तेलंगाना के श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट में लगी आग के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी तक 6 लाशों को बरामद कर लिया गया है. माना जा रहा है कि पावर प्लांट के अंदर 9 मजदूर फंसे थे. बाकी तीन लोगों की तलाश जारी है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू हो गई है.
अंदर फंसे लोगों में अवर अभियंता श्रीनिवास गौड़ और सहायक अभियंता सुरेंद्र, मोहन कुमार, सुषमा और फातिमा और अमरा राजा बैटरीज के दो टेक्नीशियन वेंकट राव और एट्टेम रामबाबू शामिल थे।
#UPDATE Two bodies have been found from the incident site where the fire had broken out at Left Bank Power House in Srisailam, in Telangana side: Achampet Police, Telangana https://t.co/9kMA1D9jBK
— ANI (@ANI) August 21, 2020
एक अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना सरकार के भूमिगत बिजली संयंत्र में गुरुवार रात को धमाका हुआ था. इसके बाद आग लग गई थी. अनुमान है कि धमाके की वजह से संयंत्र में 9 मजदूर फंस गए थे. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अभी 6 लाशें बरामद कर ली गई है.
नागरकुर्नूल के जिला कलेक्टर एल शरमन ने कहा कि तीन दमकल संयंत्र के परिसर से निकलने वाले विशाल धुएं को बुझाने में लगे हुए थे। तेलंगाना में श्रीशैलम में लेफ्ट बैंक पावर हाउस में आग लग गई। तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी भी रात में घटनास्थल पर पहुंचे।
मंत्री बारिश के कारण होने वाली भारी आमद के मद्देनजर परियोजना के शिखरों के द्वार खोलने के लिए रात भर नागार्जुनसागर में डेरा डाले रहे। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की बचाव दल राज्य की राजधानी हैदराबाद से लगभग 220 किलोमीटर (140 मील) दक्षिण में एक नदी के बांध में स्थित श्रीशैलम हाइडल पावर प्लांट में रेस्क्यू अभियान चला रही है. प्लांट में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.
इससे पहले जुलाई में तमिलनाडु के नेवेली में सरकार द्वारा संचालित बिजली संयंत्र में बॉयलर फटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई थी और 16 घायल हो गए थे.