1988 के रोड रेज के मामले में एक साल की सजा काट रहे 59 वर्षीय पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की लगभग 10 महीने बाद पटियाला की सेंट्रल जेल से रिहाई हो चुकी है। समर्थकों ने उनका स्वागत ढोल-नगाड़ों से किया।
जेल रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पुराने तेवर में नजर आए।सिद्धू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि आज लोकतंत्र बेड़ियों में है लेकिन कुछ भी हो सत्य को दबाने का प्रयास सफल नहीं हो सकता।
पटियाला जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के घर पहुंचने पर जश्न मनाया गया।
#WATCH पंजाब: पटियाला जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के घर पहुंचने पर जश्न मनाया गया। pic.twitter.com/IkVqUKizqI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 1, 2023
इससे पहले नवजोत सिद्धू जैसे ही पटियाला जेल से बाहर निकले उन्होंने झुककर बाहर खड़े लोगों का अभिवादन किया।
35 साल पुराने रोड रेज मामले में 10 महीने की सजा काटने के बाद जेल से रिहा हुए कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू ने राहुल गांधी को क्रांति कहा उन्होंने कहा, जब-जब देश में तानाशाही आई, तब-तब क्रांति आई और उसी क्रांति का नाम है राहुल गांधी है जो सरकार को बुरी तरह हिलाकर रख देंगे।
नवजोत सिद्धू ने आरोप लगाया कि षड्यन्त्र के तहत मेरी रिहाई में देरी की गई जबकि मेरी रिहाई दोपहर के आसपास थी वे चाहते थे कि मीडिया के लोग चले जाएं।
सिद्धू ने पंजाब सरकार पर भी जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि मेरी सिक्योरिटी कम की गई। एक सिद्धू (सिद्धू मूसेवाला) तो मरवा दिया, दूसरा भी मरवा दो। पंजाब के सीएम भगवंत मान तो अखबारी मुख्यमंत्री बन कर रह गए हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपनी एक साल की सजा से दो महीने पहले ही रिहा कर दिए गए।सिद्धू के एडवोकेट HPS वर्मा ने बताया कि पंजाब प्रिजन रूल्स के मुताबिक अच्छे बर्ताव वाले कैदियों को समय से पहले रिहा किए जाने का रूल है जिसका फायदा सिद्धू को मिला।
पटियाला जेल से रिहा होने के तुरंत बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि संविधान को मैं अपना ग्रंथ मानता हूं, तानाशाह हो रहा है। जो संस्थाएं संविधान की ताकत ती वही संस्थाएं आज गुलाम बन गई हैं। मैं घबराता नहीं हूं, मैं मौत से डरता नहीं हूं क्योंकि मैं जो करता हूं वो पंजाब की अगली पीढ़ी के लिए कर रहा हूं।
उन्होंने कहा कि अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है। पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है, अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश होगी तो कमजोर हो जाएंगे।