ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 275 से अधिक पहुंच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तकरीबन 1175 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें 793 लोगों को छुट्टी दे दी गई और अभी भी 382 लोगों का इलाज चल रहा है।बताया गया कि दो की हालत बहुत गंभीर है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मामले में रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है सूत्रों के मुताबिक हादसे की वजह ‘सिग्नल में गड़बड़ी’ को माना जा रहा है। बालासोर भयंकर रेल हादसे के बाद रेलवे बोर्ड ने CBI जांच की सिफ़ारिश की है।
दूसरी ओर बालासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए प्रत्यक्षदर्शी यात्री ने दुर्घटना का मार्मिक वर्णन करते हुए बताया कि, “मैं बेंगलुरु से असम जा रहा था। ट्रेन में एक ज़ोर की आवाज़ आई और बोगी पलट गई। मेरी बीवी का हाथ टूट गया। मेरा पैर टूट गया। मेरे आस-पास सभी लोग मर गए थे, मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं ज़िंदा हूं।”
दिल्ली NDRF DGbअतुल करवाल, ने कहा कि बालासोर दुर्घटनास्थल पर हमारी पहली टीम घटना के 1 घंटा 10 मिनट के अंदर पहुंच गई थी और फिर हमारी 8 टीमें पहुंची। ODRAF ने भी बहुत अच्छा काम किया। ऑपरेशन खत्म हो चुका है, रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
दक्षिण पूर्व रेलवे के CPRO आदित्य कुमार चौधरी ने बालासोर में बताया कि CBI अपना काम कर रही है। अलग-अलग स्थानों पर CRS और CBI अपना काम कर रही है और साक्ष्य एकत्रित कर रहे हैं। CBI और CRS दोनों आपस में तालमेल बैठाकर काम कर रहे हैं।