महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के सिपहसालार सांसद संजय रावत ने असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा को जोड़ते हुए मीडिया में बयान दिया है। सांसद संजय रावत ने असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी को राम श्याम की जोड़ी तक कह दिया।
भारत की राजनीति के गलियारे में नेताओं के बीच जुबानी जंग कहीं न कहीं चलती ही रहती है। अभी हाल ही में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के प्रयागराज हत्याकांड वाले बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था जो भी माफिया होगा उसे मिट्टी में मिला देंगे।
महाराष्ट्र सांसद संजय राउत का बयान भी राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा देने वाला है। संजय ने असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा की बी टीम करार दिया है उन्होंने कहा कि जहां से भाजपा को जीतना चाहिए होता है ओवैसी वहां पहुंच जाते हैं।
असदुद्दीन ओवैसी के ‘राम-श्याम की जोड़ी’ पर सांसद संजय राउत ने कहा कि राम-श्याम की जोड़ी तो भाजपा और ओवैसी को कहना चाहिए। लोग कहते कि ओवैसी साहब की पार्टी भाजपा की B-टीम है, वोट कटाव मशीन है। जहां भी भाजपा को जीतना होता वे वहां पहुंच जाते हैं। राम-श्याम वाला जुमला उनको (ओवैसी) पर अच्छा लगता।
राम-श्याम की जोड़ी तो भाजपा और ओवैसी को कहना चाहिए। लोग कहते कि ओवैसी साहब की पार्टी भाजपा की B-टीम है, वोट कटाव मशीन है। जहां भी भाजपा को जीतना होता वे वहां पहुंच जाते हैं। राम-श्याम वाला जुमला उनको (ओवैसी) पर अच्छा लगता:असदुद्दीन ओवैसी के 'राम-श्याम की जोड़ी' पर संजय राउत,सांसद pic.twitter.com/MAvwnlD3mP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023