मध्य प्रदेश के मुरैना में 28 जनवरी शनिवार सुबह को एक बड़ा हवाई हादसा हो गया इस हादसे में एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरने वाले इन विमानों का अभ्यास प्रशिक्षण चल रहा था।
जब यह घटना घटित हुई तब उड़ान भरने के तुंरत बाद दोनों विमान क्रैश होकर जंगल में गिर गए। सूचना पाकर मौके पर राहत बचाव दल ने पहुंचक आगे की कार्रवाई पूरी की। इस विमान हादसे में एक पायलट की मौत हो गई।फाइटर जेट क्रैश को लेकर वायुसेना ने जांच बैठा दी है। मिली जानकारी के मुताबिक एक विमान में दो पायलट थे और दूसरे विमान में एक पायलट ही था। फिलहाल दो पायलटों को बचा लिया गया है।यह विमान हादसा मुरैना के जंगल में हुआ।
भारतीय वायु सेना के हवाले से खबर दी गई है कि भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे। इसमें शामिल तीन पायलटों में से एक को घातक चोटें आईं। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं: भारतीय वायु सेना pic.twitter.com/VzXHx3GIeY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
मध्य प्रदेश में मुरैना के SP आशुतोष बागरी ने बताया कि आज सुबह 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे..एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था। 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया। एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं..विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है।
#WATCH आज सुबह 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे..एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था। 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया। एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं..विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है: आशुतोष बागरी, SP,मुरैना,मध्य प्रदेश pic.twitter.com/MiZMt6DfSp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023
गौरतलब है कि 29.11 फीट विंगस्पैन के साथ 17.1 फीट की ऊंचाई और 47.1 फीट लंबे इन फाइटर जेट्स 12 मिराज 2000 ने ही 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद की आतंकी ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया था।
वहीं, सुखोई 30 की लंबाई 72 फीट, ऊंचाई 20.10 फीट और विंगस्पैन 48.3 फीट है, है। इसका वजन 18,400 किलो ग्राम होता है।
विमान क्रैश पर CM शिवराज का ट्वीट…
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
मुरैना के कैलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज-2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 28, 2023
राजस्थान के जनपद भरतपुर में जेट का मलबा देखा गया। भरतपुर के जिला अधिकारी आलोक रंजन ने पहले की रिपोर्ट की चार्टर जेट की पुष्टि की थी। रक्षा सूत्रों ने पुष्टि की है कि भारतीय वायुसेना के जेट आसपास के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
भरतपुर के पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा ने बताया कि करीब 10 बजे एक विमान के दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। जो मलबा मिला है उससे ये एयरफोर्स का कोई जेट प्रतीत होता है। पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पायलट की तलाश के लिए भी पुलिस और प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
करीब 10 बजे एक विमान के दुर्घटना होने की सूचना मिली थी। जो मलबा मिला है उससे ये एयरफोर्स का कोई जेट प्रतीत होता है। पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पायलट की तलाश के लिए भी पुलिस और प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है: अजय शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक, भरतपुर pic.twitter.com/SIowVMSzCq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2023