उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की बुलडोजर नीति पर लंबी राजनीतिक बहस के बाद श्रीनगर में NC नेता उमर अब्दुल्ला का लाउडस्पीकर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
हमारे मज़हब में सियासत के लिए गलत माहौल बनाया जा रहा है। सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर बाकि जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं?: श्रीनगर में NC नेता उमर अब्दुल्ला https://t.co/qC7D2mCfuP
हमारे मज़हब में सियासत के लिए गलत माहौल बनाया जा रहा है। सिर्फ हिजाब की बात नहीं है, हमें कहा जा रहा है कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। अगर बाकि जगहों पर लाउडस्पीकर है तो मस्जिद में क्यों नहीं?: श्रीनगर में NC नेता उमर अब्दुल्ला pic.twitter.com/qC7D2mCfuP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2022