अधिकतर देश आतंकवादियों की जड़ों को खत्म करने के लिए अपनी सेना को alert करके रखते हैं लेकिन यह आतंकवादी जैसा दीमक खत्म होने का नाम ही नहीं लेता कोई ना कोई आतंकवादी गतिविधि करके आतंक फैलाता ही रहता है ताजा जानकारी के अनुसार आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देते हुए हिजबुल का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी डॉ. सैफुल्ला श्रीनगर में हुए एनकाउंटर में मारा गया
डॉक्टर सैफुल्ला पुलवामा के मलंगपोरा का रहने वाला था। वह बुरहान वानी के 12 आतंकियों की टीम में भी शामिल था।
CRPF और पुलिस ने श्रीनगर में हिजबुल के टॉप कमांडर सैफुल्ला को ढेर कर दिया। एनकाउंटर रविवार दोपहर हुआ। इस दौरान पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। मौके से एक एके-47 राइफल और पिस्टल बरामद की गई है। मौजूदा वक्त में कश्मीर में एक्टिव आतंकवादियों में सैफुल्ला मोस्ट वांटेड था।
एनकाउंटर के बाद कश्मीर पुलिस ने कहा- एनकाउंटर में जिस आतंकवादी को मारा गया है, वह 95% हिजबुल का चीफ कमांडर था। हमने बीती रात आतंकवादियों के बारे में खबर मिली थी और इसके बाद ही ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। ये सुरक्षा बलों के लिए बड़ी कामयाबी है। इसके कुछ घंटे बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि डॉ. सैफुल्ला हिजबुल मुजाहिदीन का नंबर वन कमांडर था। एनकाउंटर में उसे मार गिराया गया है। यह बहुत कामयाब ऑपरेशन रहा।