जम्मू कश्मीर के राजौरी के पुंछ में आतंकियों ने कायराना तरीके से छुपकर घात लगाते हुए सेना के जवानों को निशाना बनाया।
आतंकियों ने पहले ग्रेनेड से सेना के ट्रक को निशाना बनाया, फिर उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में भारतीय सेना के 5 जवान शहीद हो गए और एक जवान घायल हो गया। जवानों की शहादत के बाद से पूरा देश सकते में है।
आतंकी हमले में बरसाई गई गोलियों और हैंड ग्रेनेड से सेना का ट्रक में आग लग गई और ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूरे ट्रक में जगह-जगह गोलियों ने निशान और बरामद हुई बुलेट्स से पता चलता है कि आतंकियों ने पूरी प्लानिंग के साथ घेर कर जवानों के वाहन को निशाना बनाया है।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ के भिंबर गली में कल एक आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की जान चली गई। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। (तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं)
जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में अज्ञात आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण सेना के ट्रक में आग लग गई। घटना में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की मृत्यु हुई है, एक जवान घायल है। सर्च ऑपरेशन जारी है।
जम्मू-कश्मीर: पुंछ के भिंबर गली में कल एक आतंकी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के 5 जवानों की जान चली गई। मौके पर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवान मौजूद हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) https://t.co/Q7GFvAq8U9 pic.twitter.com/5ZCaHPAlz5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2023
सैन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में सिपाही हरकिशन सिंह, कुलवंत सिंह, हवलदार मंदीप सिंह, सिपाही सेवक सिंह (सभी पंजाब), देबा आशीष बिस्वाल (ओडिशा) शहीद हुए हैं। सिपाही शक्तिवेल के को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज चल रहा है।
घटनास्थल से प्राप्त हुई दर्दनाक हृदय विदारक तस्वीरों को देखकर पता चला कि आग के चलते सेना के जवान जिंदा जल गए घटनास्थल पर सैनिकों की अधजले शव जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं।
आतंकवादी घटना के बाद वहां पहुंचे स्थानीय लोग व सेना के जवानों ने आग बुझाई।श्रीनगर में अगले महीने 22 से 24 मई के बीच जी-20 की बैठक को देखते हुए पुलिस ने सेना को सतर्क रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुंछ में हुए आतंकवादी हमले के चलते ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में ट्रक में आग लगने की दुर्घटना में सेना के जवानों का निधन हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं ।वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें! ॐ शांति!
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शहीद जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी में भीषण आग से कई जवानों के शहीद होने की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। मैं शहीद जवानों की शहादत को नमन करता हूं और उनकी आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुंछ में हुई आतंकवादी घटना के चलते ट्वीट करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।