उत्तर प्रदेश – बरेली: बारादरी में एक और फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा गया है। इस कॉल सेंटर से इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से ठगी की जाती थी। कॉल सेंटर से दिल्ली में अक्षरधाम के केयरटेकर से भी यूपी के सीएम के द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना के नाम पर 138000 रुपए की ठगी कर ली। जब उन्हें ठगी का अहसास हुआ तो दिल्ली के मंडावली थाने में एफआईआर दर्ज कराई।
कॉल सेंटर में छापेमारी
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल नंबर से ठगों की लोकेशन ट्रेस की और मंडे को बारादरी पुलिस से संपर्क कर खान मार्केट बारादरी में चल रहे कॉल सेंटर में छापेमारी की। पुलिस ने यहां से कॉल सेंटर संचालक समेत तीन युवकों और 9 गर्ल्स को पकड़ा है। साथ ही मौके से 6 एटीएम, रजिस्टर, 2 लैपटॉप, 25 मोबाइल, एक टेबलेट और काफी संख्या में सिम बरामद किए हैं। पुलिस दिल्ली में बैठे उनके साथी की भी तलाश में जुट गई है।
#bareillypoliceinnews #UPPInNews
दिल्ली में दर्ज हुई रिपोर्ट तो बरेली में पकड़ा गया फर्जी कॉल सेन्टर ।#UPPolice @Uppolice pic.twitter.com/JiBRdKcTb9— Bareilly Police (@bareillypolice) August 25, 2020
25 जुलाई को हुई ठगी
पुलिस के मुताबिक 25 जुलाई को मंडावली निवासी मुकुंद राय दबे और ज्योतिंडर के पास ठगों का फोन आया था कि वह इन्श्योरेंस कंपनी से बोल रहे है। यूपी में सीएम योगी ने पेंशन योजना चला रखी है, जिसमें इन्वेस्ट करने पर 3 हजार रुपए पर मंथ मिलेंगे। मुकुंद राय दिल्ली के अक्षर विहार मंदिर के केयरटेकर है। उन्होंने ठगों की बात पर भरोसा कर लिया और ठगों ने उनसे 1 लाख 38 हजार रुपए ठग लिए। ठगों ने उन्हें आरबीआई की मोहर लगी रशीद भी दी। पीडि़त के जानने वाले आरबीआई में थे तो उन्होंने उनसे स्कीम के बारे में पूछा तो पता चला कि ऐसी कोई स्कीम ही नहीं है। इस पर उन्हें ठगी का अहसास हुआ और मंडावली थाना में एफआईआर दर्ज कराई।
दिल्ली पुलिस ने की कार्यवाही
दिल्ली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नंबर ट्रेस किया तो पता चला कि ये नंबर बरेली के है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस बरेली आई और बारादरी पुलिस कि मदद से खान मार्केट में चल रहे काल सेंटर में छापा मारा। पुलिस ने यहां से कॉल सेंटर संचालक अनिल गुप्ता निवासी गजरौला पीलीभीत, उसके साथी अनुपाल शर्मा निवासी सुभाषनगर, सचिन निवासी श्यामगंज कालीबाड़ी, राजू और यहां जॉब करने वाली 9 गर्ल्स को पकड़ लिया।