दिल्ली पुलिस ने भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक महीने से अधिक चल रहे पहलवानों के हड़ताल के प्रति सख्त रुख अपना लिया है. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से नए संसद भवन की ओर मार्च कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने जंतर-मंतर से पहलवानों के तंबू को भी हटा दिया है.
बताया जाता है कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर हड़ताल कर रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च का ऐलान किया था.
पहलवानों ने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 11:30 बजे नए संसद भवन की ओर रवाना हो गए. दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी थी. नए संसद भवन तक पहुंचने के लिए निकले पहलवानों ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया. पुलिस ने साक्षी मलिक सहित कुछ पहलवानों को हिरासत में ले लिया.
पहलवान नए संसद भवन तक शांतिपूर्ण मार्च निकालने पर अडिमंत हुए रहे. पहलवानों ने इसे अपना अधिकार कहा और दिल्ली पुलिस को देशद्रोही बताया.
जब पुलिस ने बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक को हिरासत में लिया तो वे सड़क पर ही धरना बैठ गए. पहले ही विनेश फोगाट ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया था कि पुलिस द्वारा महिला महापंचायत में शामिल होने आने वाले सभी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है.
VIDEO | "All others (farmers) have been stopped (by the police). We will sit here for now and decide what to do next," says farmer leader Rakesh Tikait after being stopped at Ghazipur border. pic.twitter.com/w5D6dwgEHk
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2023
दिल्ली महिला आयोग की मुखिया स्वाति मालीवाल ने फोगाट बहनों की एक तस्वीर ट्वीट करके उन्हें चिढ़ाया है. इस तस्वीर में, संगीता फोगाट और विनेश फोगाट दोनों बहनें एक दूसरे को गले लगाए सड़क पर लेटी हुई दिखाई देती हैं.
कहा जाता है कि जब पुलिस ने पहलवानों को नए संसद भवन की ओर मार्च करने से रोका और उन्हें हिरासत में लेने की कोशिश की, तब दोनों बहनें सड़क पर लेटी हुई एक दूसरे को गले लगाईं.
इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को घेरा है. दिल्ली महिला आयोग के प्रमुख ने अपने ट्वीट में कहा है कि ये लड़कियां विदेशी भूमि पर तिरंगा लहरा रहीं थीं. आज ये बेटियां ऐसे ले जाए जा रही हैं और तिरंगा इस तरह सड़क पर अपमानित हो रहा है.
पहलवान बजरंग पूनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम 11:30 बजे नए संसद की ओर मार्च करेंगे. मैं पुलिस प्रशासन से अपील करूंगा कि हम शांतिपूर्ण रूप से जाएंगे, हमें परेशान नहीं किया जाना चाहिए. सबसे अनुरोध है कि शांति बनाए रखें. पूनिया ने आरोप लगाया कि पुलिस अधिकारियों का बदसलूकी कर रही है. परिवारों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.
आज महापंचायत होगी. हमने कल ही इसकी अनुमति के लिए आवेदन किया था. पुलिस हमारे लोगों को भ्रमित कर रही है. हमारे पास कोई बातचीत नहीं हुई है.
विनेश फोगाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि सरकार हमें समझौते के लिए दबा रही है, लेकिन हम समझौते के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि रखे गए शर्त बिल्कुल भी बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं है. नए संसद के सामने महिला सम्मान महापंचायत का आयोजन होगा।