Highlights:
- दिल्ली में पकड़ा गया ISIS का संदिग्ध आतंकी
- उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, बलरामपुर रवाना हुई ATS
- पुलिस की छापेमारी जारी
- सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंध कर दिया गया है
दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है. हर जिले के पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंध कर दिया जाए.
एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि दिल्ली में आईईडी के साथ एक व्यक्ति के गिरफ्तारी के बाद पूरे यूपी में भी सतर्कता बरतने के आदेश प्राप्त हुए हैं. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने सभी फील्ड के अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
NSG commandos, bomb squad to analyse IEDs recovered from ISIS suspect in Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/iEJRP806Ed pic.twitter.com/0dpGMhs4CX
— ANI Digital (@ani_digital) August 22, 2020
यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना
यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के संपर्क में है. इंटीलिजेंस ब्यूरो, मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के ऑफिस में आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं. इसके साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना हो रही है. बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम कुछ जगहों पर छापेमारी कर सकती है.
पुलिस की छापेमारी जारी
बता दें कि कई राउंड फायरिंग के बाद स्पेशल सेल ने आतंकी अबू यूसुफ को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस आतंकियों के दूसरे साथियों और उसकी मदद करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।गिरफ्तार आतंकी के पास से दो प्रेशर कूकर आईईडी और हथियार बरामद हुए हैं।