हाथरस में हुई घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर भी सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं.प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीएम महासचिव सीतारमण येचुरी, सीपीआई नेता डी राजा, भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद शामिल हुए.
केजरीवाल ने कहा, ‘ऐसा कानून बनना चाहिए ताकि हमारी बहू और बेटियां सुरक्षित महसूस करें. ऐसी घटना कहीं पर भी नहीं होनी चाहिए.’ मुख्यमंत्री बनने के बाद अरविंद केजरीवाल पहली बार किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. जंतर मंतर पर केजरीवाल के अलावा कई विपक्षी दलों ने प्रदर्शन किया.
वहीं, येचुरी ने कहा कि यूपी सरकार के पास सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. हमारी मांग है कि न्याय सुनिश्चित किया जाए. वहीं चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मैं हाथरस जाऊंगा. जब तक यूपी के मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं दे देते हैं और न्याय नहीं होता है, हमारा संघर्ष जारी रहेगा. मैं सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध करता हूं कि घटना पर संज्ञान ले.
उधर प्रियंका गांधी ने हाथरस मामले पर कहा, ‘पीड़ित परिवार को सरकार की कोई मदद नहीं मिली. उसका परिवार अकेला महसूस कर रहा होगा. हम राजनीतिक दबाव सरकार पर डालेंगे. हमारी बहन के साथ न्याय नहीं हुआ. हम अपनी बहन को न्याय दिलवाएंगे. जब तक उसे इंसाफ नहीं मिलेगा हम शांत नहीं बैठेंगे.’