सोमवार को लखनऊ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने सभी एजेंसियों से छापे मरवाए, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि गाजियाबाद के एक कवि ने सपना देखा कि केजरीवाल आतंकवादी हैं।
कुमार विश्वास के आरोपों पर भड़के अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बंद कर दो सीबीआई, रॉ, एजेंसी, ईडी फीडी।यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए लखनऊ में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मेरे घर सीबीआई की रेड करवाई, मेरे दफ्तर में सीबीआई की रेड करवाई, इनकम टैक्स की रेड करवाई, दिल्ली पुलिस की रेड करवाई तो मैंने पूछा कुछ मिला क्या? तो उन्होंने कहा कि कुछ नहीं मिला। अब वे कह रहे है कि गाजियाबाद में कोई कवि रहता है जो कह रहा था कि केजरीवाल आतंकी है।
पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे कुमार विश्वास ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाये थे। कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर खालिस्तानियों को समर्थन देने समेत कई दावे करके सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। इसी पर अब अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास पर तंज कसा है।
केजरीवाल ने कहा “मैंने पूछा कि मेरे घर पर क्या कुछ मिला तो उन्होंने बताया कि कुछ नहीं मिला। तो मैंने पूछा कि फिर (छापे क्यों डलवाए), वह बोले कि गाजियाबाद में कोई कवि रहता है। उसने बताया था कि केजरीवाल आतंकवादी है। उसके सपने में आया था कि सात साल पहले मैं उस कवि से कह रहा था कि मैं भारत के दो टुकड़े कर दूंगा और एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बन जाऊंगा।”
केजरीवाल ने कहा, “मैंने कहा कि प्रधानमंत्री जी मैं कहां भारत के दो टुकड़े कर दूंगा. आपकी ईडी को नहीं पता चला, रॉ और सीबीआई को पता नहीं चला. आप ऐसा करो कि इन सारी एजेंसियों को बंद कर दो और उस कवि को ही रख लो। वही बता दिया करेगा कि सपने में क्या आ रहा है और क्या नहीं आ रहा।”
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक ने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि कुछ दिनों पहले कुमार विश्वास ने दावा किया था कि केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री या एक स्वतंत्र राष्ट्र (खालिस्तान) के प्रधान मंत्री बनना चाहते थे। उनके इस बयान ने पिछले सप्ताह एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया था।